5 घंटे की वोटिंग में बड़कागांव विधानसभा में 30 फ़ीसदी हुआ मतदान
रामगढ़, 13 नवंबर . बड़कागांव विधानसभा में मतदान का प्रतिशत जिस तरीके से बढ़ रहा है, उससे लोगों के उत्साह का पता चल रहा है. 5 घंटे की वोटिंग के बाद इस विधानसभा में 12:00 तक 30 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. दोपहर 12:00 बजे डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय पतरातु बूथ पर पहुंचे थे. यहां तीन बूथों का निरीक्षण उन दोनों ने किया. यहां वे मतदाताओं से मिले और उनसे बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की. डीसी ने कहा कि पिछले बार 68 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. उम्मीद है कि यह रिकॉर्ड टूटेगा और मतदान का प्रतिशत और अधिक होगा.
बड़कागांव विधानसभा अपराधिक दृष्टिकोण से भी काफी संवेदनशील है. हालांकि अभी तक कोई भी किसी भी प्रकार के अपराधी की वारदात की सूचना नहीं मिली है. डीसी ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में पहले से ही सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए गए थे. ग्रामीण क्षेत्रों में भी जहां तनावपूर्ण स्थिति बनने की संभावना थी, वहां सीएपीएफ बल के तैनाती हुई थी. अगर किसी भी प्रकार की आपराधिक वारदात की सूचना मिलती है, तो तत्काल कार्रवाई होगी.
—————
/ अमितेश प्रकाश
You may also like
'पापा के पाप से तंग हो चुकी थी, रोकने पर करता था पिटाई, बस एक चीज बची थी उसे भी वो…
भोलेनाथ के 5 'रहस्यमयी' और चमत्कारी मंदिर, जिनकी सच्चाई जानकार वैज्ञानिकों के भी उड़ चुके हैं होश
75 साल के ससुर के साथ रिश्ता बनाने के पैसे लेती थी बहु, रंगीनमिजाजी पड़ गयी भारी. Gujarat Khabar
अजब एमपी का गजब मामला! पुलिस चौकी खुलने का स्थान शराब दुकान के लिए हुआ अलॉट, नगर निगम के खिलाफ BJP नेताओं का धरना
48 घंटे बाद पूरी तरह से बदल जाएगा इन राशियों का भाग्य