Top News
Next Story
NewsPoint

इतिहास, परम्परा और संस्कृति को वर्तमान से जोड़कर विकास की नई इमारत लिख रहा मध्य प्रदेशः राकेश सिंह

Send Push

– मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

– छठवीं बटालियन के बैंड दल की प्रस्‍तुति रही आकर्षण का केंद्र

जबलपुर, 2 नवंबर . प्रदेश के 69वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार की शाम नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कल्चरल एंड इन्फर्मेशन सेंटर के सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस गरिमामय समारोह में जहाँ प्रदेश की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करते बधाई और बैगा नृत्य प्रस्तुत किये गये, वहीं विशेष सशस्त्र बल की छठवीं वाहिनी के बैंड दल द्वारा देशभक्ति के गीतों की मधुर धुनों ने उपस्थितों को रोमांचित कर दिया.

कार्यक्रम में सांसद आशीष दुबे, राज्य सभा सदस्य सुमित्रा वाल्मीक, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु, विधायक अशोक रोहाणी, डॉ अभिलाष पांडे, संतोष वरकडे एवं नीरज सिंह ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा गोंटिया, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुभाष तिवारी रानू, पूर्व मंत्री अंचल सोनकर, मेयर इन काउंसिल के सदस्य डॉ सुभाष तिवारी, कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय भी मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ सभी आमंत्रित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर राष्ट्रगान और मध्य प्रदेश गान भी प्रस्तुत किया गया.

मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मध्य प्रदेश के 69 वें स्थापना दिवस की जबलपुर और प्रदेश वासियों को बधाई दी. उन्होंने प्रदेश की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुये कहा कि मध्य प्रदेश ने वर्तमान में विकास की जिन ऊंचाइयों को छुआ है और लोगों की सोच को बदला है वह अचंभित कर देना वाला है. उन्होंने अपने उद्बोधन में रानी दुर्गावती के सुशासन और जल सरंक्षण के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये कार्य और मालवा क्षेत्र में लोकमाता देवी अहिल्या की न्याय व्यवस्था का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि जहाँ प्रदेश की मिट्टी में जन्मे और देश की आजादी के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले क्रांतिकारियों तथा सीमा पर तैनात रहकर मातृभूमि की रक्षा के लिये अपना बलिदान देने वाले सैनिकों का संस्मरण आज हमारे पास है, वहीं प्रदेश के ऐसे कई युवा भी हैं जिन्होंने देश और दुनिया में मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर अपनी मिट्टी के कर्ज को चुकाया है.

लोक निर्माण मंत्री सिंह ने अपने संबोधन में इतिहास, संस्कृति और परंपराओं को वर्तमान से जोड़कर प्रदेश के विकास की नई इबारत लिखने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आज उनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश विकास के नये-नये कीर्तिमान रच रहा है. उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश के हर एक व्यक्ति से प्रदेश के विकास को तेज गति प्रदान करने में अपनी भूमिका का निर्वाह करने का आव्हान करते हुये विश्वास व्यक्त किया कि नागरिकों के संकल्प से आने वाले समय में मध्य प्रदेश नित नई ऊंचाइयों को छुयेगा और विकास की दृष्टि से देश का अग्रणी राज्य बनेगा.

स्थापना दिवस के कार्यक्रम में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इन्हें उपस्थित जन समुदाय ने काफी सराहा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत संस्कृति कला केंद्र के कलाकारों ने बुंदेलखंड का प्रसिद्ध बधाई नृत्य प्रस्तुत किया. इसके बाद महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने मादल की थाप और बांसुरी की धुन पर बैगा नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये. विशेष सशस्त्र बल की छठवीं बटालियन के बैंड दल द्वारा प्रस्तुत धुनों ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद नागरिकों को देश भक्ति के जज्बे से भर दिया. छठवीं बटालियन के बैंड दल की पहली प्रस्तुति केसरी फिल्म के गीत तेरी मिट्टी में मिल जांवा की धुन थी. इसके बाद इस बैंड दल ने कर्मा फिल्म के दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिये की धुन प्रस्तुत की. छठवीं बटालियन के बैंड दल की अंतिम प्रस्तुति मेरा रंग दे बसंती चोला की धुन थी. सांस्कृतिक कार्यक्रमों और छठवीं बटालियन के बैंड दल की प्रस्तुति के पहले स्थापना दिवस के कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों का तुलसी का पौधा भेंट कर स्‍वागत किया गया. अतिथियों को रानी दुर्गावती की 500 वीं जयंती पर प्रकाशित पुस्तिका और शहरनामा जबलपुर की प्रति भी कार्यक्रम में भेंट की गई.

तोमर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now