अररिया, 15 नवम्बर .
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अन्तर्गत एससी एसटी विभाग एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में शनिवार को जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम-सह-जागरूकता शिविर का आयोजन टॉउन हॉल में किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता राजमोहन झा एवं उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इससे पूर्व उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया गया. इस अवसर पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनीष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, वरीय उप समाहर्ता संजय कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नितेश कुमार पाठक, सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण सुबोध कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी राम शंकर कुमार सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते अपर समाहर्ता ने बिरसा मुंडा जयंती की बधाई देते हुए उनकी विरासत और संघर्ष से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने का अह्वान किया. उन्होंने कहा कि इस समुदाय के लोगों का देश सेवा में सक्रिय योगदान रहा है, जिसे हमेश याद किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जनजाति लोगों को मुख्य धारा में लाने हेतु केन्द्र एवं बिहार सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति कल्याणार्थ अनेकों योजनाएं चलायी जा रही है, इसका लाभ उठावें. वहीं कार्यक्रम को उपस्थित अन्य पदाधिकारियों द्वारा बारी-बारी से संबोधित किया गया है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय जनजाति समुदाय के बेटियों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद एक से बढ़कर नृत्य और गीत-संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई.
इससे पूर्व अपर समाहर्ता द्वारा जागरूकता शिविर के तहत लगाये गये विभिन्न विभागों के स्टाॅलों का निरीक्षण किया गया.
इस अवसर पर शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग श्रम संसाधन विभाग, डीआरडीए, आईसीडीएस, विद्युत विभाग, पुशपालन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण, समाजिक सुरक्षा, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, जीविका सहित सभी संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया. साथ ही साथ कार्यक्रम स्थल पर एक सेल्फी पॉइंट का भी निर्माण किया गया. मौके पर संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी सहित उपस्थित थे.
/ राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
मानसिक स्वास्थ्य को बिगाड़ सकती है नींद की कमी
जनजातीय गौरव को बढ़ावा देने में अग्रणी मध्य प्रदेश
पहले चरण के मतदान से स्पष्ट हो गया है प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है : राजनाथ
मेगा ब्लॉक के चलते कई ट्रेनें रद्द और पुनर्निर्धारित की गई
कठुआ प्रशासन ने चौथा जनजातीय गौरव दिवस पर धरती अब्बा को याद किया