Top News
Next Story
NewsPoint

वोटों के लिए महात्मा गांधी के सरनेम का फायदा ले रहे नकली गांधी : डॉ. मोहन यादव

Send Push

image

-मुख्यमंत्री यादव ने बुधनी विधानसभा के सतराना और लाड़कुई में जनसभाओं को संबोधित किया

सीहोर (भोपाल), 09 नवंबर . कांग्रेस के लोग अगर आएं, तो उनसे 55 सालों का हिसाब पूछिए. भाजपा की सरकार ने 20 सालों में ऐसा विकास किया है, जो कांग्रेस 55 सालों में नहीं कर पाई. लेकिन कांग्रेस लोगों को अंधे कुएं में डालकर बस अपनी राजनीति की रोटियां सेंकती रही. उसे विकास से कोई लेना-देना नहीं था. वास्‍तव में आज कांग्रेस और राहुल गांधी, वोटों के लिए महात्मा गांधी के सरनेम का फायदा ले रहे हैं, ये नकली गांधी हैं. प्रदेश में विकास के इस सिलसिले को जारी रखना है और रिकॉर्ड वोटों से भाजपा को जिताना है. उक्‍त बातें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को बुधनी विधानसभा के सतराना और लाड़कुई में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहीं. इस दौरान पार्टी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने भी जनसभा काे संबोधित किया.

20 सालों में भाजपा सरकार ने बदली बुधनी और प्रदेश की सूरत-

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बुधनी और यहां की जनता हमारे लिए इतनी भाग्यशाली है कि बुधनी सीट से हमें प्रदेश के मुखिया मिले, जिन्होंने सिर्फ बुधनी ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में जबर्दस्त विकास किया. हालांकि कांग्रेस के 55 सालों की तुलना में हमें सिर्फ 20 साल ही मिले हैं, लेकिन इन 20 सालों में भाजपा सरकार ने बुधनी और प्रदेश की सूरत बदल दी है. 20 साल पहले जो लोग बुधनी आए होंगे, वो आज की बुधनी को पहचानेंगे नहीं. प्रदेश का विकास कितनी तेजी से हुआ है, इसका अंदाज आप इस तथ्य से लगा सकते हैं कि 2003 में प्रदेश में प्रति व्यक्ति सालाना आय, 7500 रुपये हुआ करती थी. लेकिन आज इतने पैसे में गांवों में मजदूर भी नहीं मिलते. प्रदेश में ये अनुकूलता भारतीय जनता पार्टी ने बनाई है. प्रदेश में आज पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध है और सिर्फ बुधनी ही नहीं, बल्कि दिल्ली की मेट्रो ट्रेन भी मध्य प्रदेश की बिजली से चल रही है. किसानों के लिए भाजपा सरकार ने जो काम किए हैं, वो भूतो न भविष्यति हैं. पहले एक फसल मुश्किल से होती थी,आज तीन-तीन फसलें हो रही हैं. पहले खेतों में धूल उड़ती थी, आज हर तरफ हरियाली है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किसानों को 6 हजार रुपये किसान सम्मान निधि देना चालू किया, तो 6 हजार रुपये मध्य प्रदेश सरकार भी दे रही है. कांग्रेस की सरकारों ने कभी एक पैसा किसानों के खातों में नहीं डाला.

विनाश करने वाले भी आ रहे हैं, उन्हें जवाब दें-

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस चुनाव में जहां एक ओर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने वाली भारतीय जनता पार्टी है, वहीं दूसरी तरफ विनाश करने वाले भी आप लोगों के बीच आ रहे हैं. इन्हें अभी चैन नहीं पड़ रहा है. इनकी हिम्मत और बेशर्मी देखिए कि इन्होंने अपने शासनकाल में कुछ नहीं किया, लेकिन फिर भी हर चुनाव में वोट मांगने के लिए पता नहीं कहां से आ जाते हैं. जब ये आएं, तो इनसे कहना है कि आओ तुम्हारे कर्म बताते हैं. सड़क, बिजली, पानी के जो काम आज हुए हैं, वो 50-55 साल पहले भी हो सकते थे. अगर उस समय ये काम हमारे प्रदेश में हुए होते, तो हमारे पूर्वज भी उन्हें दुआ देते. उन्हाेंने कहा कि यहां बड़ी संख्या में हमारी बहनें बैठी हैं. आप बताइये, क्या कांग्रेस की सरकार ने आपके खातों में एक रुपया भी डाला था? जब हमारे तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना शुरू की, तो ये कहते थे कि बस, इस महीने डाल देंगे, अगले महीने तो योजना बंद हो जाएगी. लेकिन ये कहते रहे और हम आपके खातों में पैसे डालते रहे. आज भी 1.29 करोड़ बहनों के खातों में नवम्बर की किश्त आएगी. एक जमाने में गैस कनेक्शन सिर्फ बड़े लोगों के पास हुआ करते थे, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने हर बहन को उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिए और साल में दो गैस टंकियां भी दे रहे हैं.

कंस के रास्ते पर चल रहे हैं कांग्रेस के लोग-

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमारी सनातन संस्कृति मातृ सत्ता पर आधारित है. हम धरती को माता कहकर शीश झुकाते हैं. दुनिया में 200 से अधिक देश हैं, लेकिन सिर्फ भारत देश में ही भारत माता की जय बोला जाता है. हम अपने देश को भी माता मानते हैं. हमारे भगवान भी तभी प्रसन्न होते हैं, जब हम जय सीताराम की, जय राधेश्याम की बोलते हैं. इनमें भी पहला नाम माता सीता और राधा रानी का होता है. लेकिन कांग्रेस के लोगों को हमारी सनातन संस्कृति पसंद नहीं है. वो कहते हैं आप गोवर्धन पूजा क्यों कर रहे हैं? इन्होंने अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनने में रुकावटें डालीं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में हमारे मुस्लिम भाई आए, सारी दुनिया आई, लेकिन कांग्रेस के लोग नहीं पहुंचे.

उन्होंने कहा कि जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं. कांग्रेस के लोग कंस के रास्ते पर चल रहे हैं. ये नकली गांधी, वोटों के लिए महात्मा गांधी के नाम का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन हमें भगवान श्री कृष्ण के बताए रास्ते पर चलना है. जिस तरह से भगवान कृष्ण ने शिशुपाल की 99 गालियां क्षमा की थीं, उसी तरह कांग्रेस के लोग कुछ भी बोलें आपको 13 तारीख तक गिनती गिनना है. इसके बाद जिस तरह से भगवान श्री कृष्ण ने अपनी ऊंगली से सुदर्शन चक्र छोड़कर शिशुपाल का गला काट दिया था, उसी तरह आपको भी अपनी ऊंगली से कमल का बटन दबाकर अपने वोट से कमल खिलाएं, कंस की राह पर चल रहे कांग्रेसी अपने आप निपट जाएंगे.

—————

/ डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now