शिमला, 10 नवंबर . शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने रविवार को शिमला जिला के जुब्बल उपमंडल के अंतर्गत करोड़ों की सौगातें दीं. रोहित ठाकुर ने शुराचली क्षेत्र को लगभग 4 करोड़ रुपए की तीन अलग-अलग और महत्वपूर्ण जल परियोजनाओं के उद्घाटन किये जिसमे कि उपमंडल सरस्वती नगर के 95 लाख रुपए की लागत से निर्मित खाटल सौरावीं उठाऊ सिंचाई योजना तथा 65 लाख की राशि से निर्मित चामशु मसीना उठाऊ सिंचाई योजना का उद्धघाटन किया. उन्होंने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं से रावीं और थाना पंचायत के निवासी और आसपास के नागरिक लाभान्वित होंगे जो कि एक बड़ी और महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी और ये परियोजनाएं क़ृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में सहायक सिद्ध होगी.
रोहित ठाकुर इसके बाद शुराचली क्षेत्र की दूर दराज़ पंचायत रोहटान पहुंचे जहाँ पर उन्होंने 2 करोड़ 35 लाख की लागत से निर्मित शुराचली क्षेत्र की आंशिक रूप से पेयजल प्राप्त बस्तियों के लिये उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया. इस परियोजना के प्रथम चरण में ग्राम पंचायत झगटान और ग्राम पंचायत मांदल के साथ भोलाड़, थाना और रावीं पंचायत के निवासी लाभान्वित होंगे.
शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह एक अति महत्वपूर्ण परियोजना है जिससे कि गर्मियों के दिनों में पेयजल की किल्लत से निजात मिलेगी और सामान्य दिनों में भी स्थानीय लोगों को पानी की भरपूर उपलब्धता रहेगी. उन्होंने 38 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली एक और महत्वपूर्ण योजना का ज़िक्र भी किया जिसके अंतर्गत पब्बर नदी से एक बड़ी उठाऊ पेयजल का निर्माण किया जाना है और जुब्बल और कोटखाई क्षेत्र की 28 पंचायतें इससे लाभान्वित होगी जिससे कि पेयजल की आवश्यकता को सुनिश्चित किया जायेगा और मई 2025 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
Maharashtra कौनसा गठबंधन बनाएगा सरकार, सर्वे में हो गया है ये चौंकाने वाला खुलासा
Boost Mobile Ditches MVNO Status, Launches Affordable 5G Smartphone to Mark Its Network Expansion
Bundi सरिस्का बाघों का रामगढ़ रिजर्व में हो रहा है स्थानांतरण
पढ़े लिखे लोग भी नही जानते समोसे को अंग्रेजी में क्या कहते है? 99 प्रतिशत लोगों को नही पता होगा नाम
12 नवम्बर, बुधवार के दिन इन राशियों को मिलेगी खुशखबरी