Top News
Next Story
NewsPoint

सुगौली चीनी मिल में पेराई शुरू होते ही बैलो की घंटी व ट्रैक्टरो की शोर से गुंजयामान हुआ शहर

Send Push

image

पूर्वी चंपारण,10 नवंबर .जिले का एकमात्र गन्ना मिल सुगौली,एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड इकाई में शनिवार की देर रात से गन्ना पेराई शुरू हो गया.जिसके बाद पूरा सुगौली क्षेत्र बैलो की घंटी और ट्रैक्टर की शोर से गूंजयामान होने लगा है.जबकि गन्ना की कटाई शुरू होने से किसानो और मजदूरो के चेहरे पर भी खुशी देखी जा रही है.

फिहलाल चीनी मिल प्रबंधन के निर्देश पर किसान अगेती प्रजाति की खूंटी गन्ने आपूर्ति कर रहे है,ताकि समय पर खेत खाली होने के बाद किसान ससमय रब्बी फसल बुआई कर सके.उल्लेखनीय है,कि वर्ष 2011 से लगातार चल रही जिले की एकमात्र चीनी मील किसानों के लिए वरदान साबित हुई है जो हजारों किसान परिवारों, कृषि मजदूर एवं कर्मचारियों के लिए जीविका और आय का स्रोत बनी हुई है.

ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन में आर्थिक सुधार के साथ-साथ राष्ट्रीय आय में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. इस चीनी मील की पेराई मात्रा प्रत्येक वर्ष बढ़ती रही है.जिसका लक्ष्य इस वर्ष करीब 150 दिनों तक चल कर लगभग 50 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का है.इकाई के महाप्रबंधक विजय कुमार दीक्षित ने बताया कि कारखाने का समय से मरम्मत कार्य पूरा कर पेराई सत्र शुरू किया गया है.पेराई सत्र की शुरूआत के लिए पिछले 4 नवम्बर को डीएम सौरभ जोरवाल ने डोंगा पूजन किया था.इकाई प्रबंधन किसानो और कर्मचारियों के बेहतर तालमेल से प्रतिवर्ष गन्ना फसल का रकबा और उत्पादन में बढोत्तरी कर रहा है. सही तौल और समय पर गन्ना मूल्य भुगतान होने से किसान गन्ना की खेती पूरे मनोयोग से कर रहे है.

उन्होने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई सीएम गन्ना विकास योजना का शत-प्रतिशत अनुपालन इकाई द्धारा कराया जा रहा है. इसमें किसानों को गन्ना की वैज्ञानिक खेती करने का प्रशिक्षण समुचित कीट प्रबंधन उन्नत बीज पौधशाला से बीज खरीदने पर क्रेता और विक्रेता को अनुदान दिया जा रहा है. कुल मिला कर इस चीनी मील के चलने से बेरोजगार,किसान,व्यवसायी और मजदूर वर्ग सभी में हर्ष व्याप्त है.

/ आनंद कुमार

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now