कठुआ 14 नवंबर . कठुआ शहर और उसके आसपास क्षेत्रों में भीख मांगने वाले बच्चों की दिन-प्रतिदिन संख्या बढ़ती जा रही है. जिसपर संज्ञान लेते हुए समाज कल्याण विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल कल्याण समिति, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से कठुआ लखनपुर के हॉटस्पॉट क्षेत्र में भिक्षावृत्ति और सड़क पर रहने वाले बच्चों को बचाने के लिए एक अभियान चलाया.
टीम ने पांच बच्चों जिनमें 4 लड़के और 1 लड़की को बचाया और मेडिकल जांच करने के बाद उन्हें उनके माता-पिता के साथ, आगे की कार्यवाही के लिए सीडब्ल्यूसी कठुआ के समक्ष पेश किया. इसके बाद बच्चों को पलाश और परिशा कठुआ में विभाग द्वारा आश्रय प्रदान किया गया. आम जनता को भी भिक्षावृत्ति की बुराइयों के बारे में जागरूक किया गया और उनसे इन कुप्रथाओं का समर्थन न करने के लिए कहा गया और उनसे कहा गया कि यदि कोई बच्चा फिर से उनके आसपास भीख मांगते हुए पाया जाता है तो उनके उचित पुनर्वास के लिए अधिकारियों को सूचित करें. डीएसडब्ल्यूओ कठुआ ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के दृष्टिकोण के अनुरूप निकट भविष्य में कठुआ को भीख मुक्त बनाने के मिशन के साथ इस तरह के अभियान एक सतत प्रक्रिया होगी.
—————
/ सचिन खजूरिया
You may also like
अर्थजगतः स्विगी का शेयर लिस्टिंग के दूसरे दिन धड़ाम और शिकायत समाधान को लेकर ओला इलेक्ट्रिक की जांच के आदेश
नागदा: जर्मनी कंपनी लैंक्सेंस के डॉयरेक्टर व यूनिट हेड के खिलाफ प्रकरण दर्ज
मंदसौर : उज्जैन साइबर टीम ने शामगढ से छापा मार कर 18 युवक-युवतियां गिरफ्तार
मंदसौर : प्याज के उचित दाम नहीं मिलने से किसानों ने किया सड़क जाम
भोपाल में बनेगी अत्याधुनिक गौशाला, गायों के उपचार के लिए चिकित्सा वार्ड का भी होगा निर्माण