वाराणसी, 12 नवंबर . उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली पर्व (15 नवंबर) को देखते हुए पूरे शहर को आज मध्यरात्रि से 16 नवंबर की मध्यरात्रि तक नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है. वाराणसी में हर साल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली का पर्व मनाया जाता है.
वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) के आदेश के अनुसार यह प्रतिबंध 12 नवंबर की मध्यरात्रि (मंगलवार) से 16 नवंबर की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेगा. आदेश में कहा गया है कि देव दीपावली पर गंगा किनारे लाखों श्रद्धालुओं, स्थानीय निवासियों और विभिन्न विशिष्ट अतिथियों के आगमन के कारण सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है. इस अवसर पर भीड़भाड़ और विशिष्ट अतिथियों के भ्रमण की स्थिति को देखते हुए बिना अनुमति के ड्रोन, पतंग, गुब्बारा, रिमोट संचालित माइक्रो लाइट्स एयरक्राफ्ट और पैराग्लाइडर के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. यह कदम इस संभावना को ध्यान में रखकर उठाया गया है कि इन वस्तुओं का प्रयोग सुरक्षा में बाधा डाल सकता है. इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडनीय कार्यवाही होगी.
उल्लेखनीय है कि देव दीपावली पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा किनारे एक घाट का लोकार्पण करेंगे. इसके चलते गंगा किनारे सहित पूरे शहर को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
श्याम लाल कॉलेज स्पोर्टिफाई24 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में
अक्टूबर माह के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए नोमान अली
सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास समेत 50 से अधिक पदाधिकारी भाजपा में शामिल, वीडी शर्मा के समक्ष ली सदस्यता
केदारनाथ उपचुनाव : मतदान दिन 20 काे रहेगा अवकाश
नमामि गंगे ने देव उठनी एकादशी पर बांटे तुलसी के पौधे , उतारी बिंदु माधव की आरती