Top News
Next Story
NewsPoint

चुनावी धांधलियाें पर अब सुप्रीम काेर्ट जाएगी हरियाणा कांग्रेस

Send Push

प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने पत्रकार वार्ता में किया ऐलान

प्रभारी की गलती से नहीं बन सका हरियाणा में संगठन: उदयभान

चंडीगढ़, 7 नवंबर . हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने चुनाव में कांग्रेस की हार के लिए ईवीएम तथा गलत टिकट वितरण को जिम्मेदार ठहराया. उदयभान ने कहा है कि राज्य में विधानसभा चुनाव के दाैरान धांधलियाें की शिकायताें पर चुनाव आयोग के सुनवाई नहीं किए जाने पर अब कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में यह लड़ाई लड़ेगी.

गुरुवार को चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में उदयभान ने स्वीकार किया कि कुछ हलकों में टिकट आवंटन में भी गड़बड़ हुई. उन्होंने प्रदेश में संगठन नहीं होने को भी चुनाव में हार का एक कारण बताया. उन्होंने संगठन गठन न होने के लिए उन्होंने सीधे तौर पर हरियाणा मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से संगठन गठन को लेकर कई बाद लिस्ट प्रदेश प्रभारी को भेजी गई, लेकिन उन्होंने इन लिस्ट को कभी आगे (हाईकमान) भेजा ही नहीं. अपने पास ही लेकर बैठे रहे. चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी पर इस्तीफा देने संबंधी सवाल पर उदयभान ने कहा कि यह मेरे और पार्टी नेतृत्व के बीच का मामला है. कांग्रेस विधायक दल के नेता से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने पार्टी विधायकों के साथ वन-टू-वन बातचीत करके फीडबैक लिया जा चुका है. पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट नेतृत्व को भेजी जा चुकी है.

उन्होंने उम्मीद जताई कि 13 नवंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले विधायक दल के नेता का नाम पर फैसला हो जाएगा. प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा. माहौल भी कांग्रेस के पक्ष में था.

—————

शर्मा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now