Top News
Next Story
NewsPoint

उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान से नवाजे गए शिक्षक राजेंद्र गड़कोटी

Send Push

चम्पावत, 29 सितंबर . राज्य में प्रौद्योगिकी आधारित विज्ञान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर राजकीय इंटर कॉलेज बापरु के प्रवक्ता राजेंद्र कुमार गड़कोटी उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान 2024-25 से नवाजे गए. यह सम्मान उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र यूसर्क ने दिया है.

ज्ञात हो कि राजेंद्र कुमार गड़कोटी 18 वर्षों से अनेक छात्र-छात्राओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान शिक्षा व अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराते हुए वैज्ञानिक प्रतिभा संवारने का कार्य कर रहे हैं. गड़कोटी के उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए पूर्व में भी उनको राज्यपाल पुरस्कार से नवाजा गया है. रविवार को यूसर्क की ओर से देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत गड़कोटी को विज्ञान शिक्षा प्रचार सम्मान 2024-25 से नवाजा गया. यूसर्क का सम्मान पाने वाले गड़कोटी जनपद के एकमात्र प्रवक्ता हैं. गड़कोटी को सम्मान दिए जाने पर विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल, राज्य आन्दोलनकारी राजू गड़कोटी, प्रधानाचार्य संजीव पंत, जगदीश अधिकारी, आनन्द सिंह बोहरा ने खुशी जताई है.

/ राजीव मुरारी

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now