Top News
Next Story
NewsPoint

कांग्रेस में घमासान, हताश कार्यकर्ता प्रचार से दूर : महेंद्र भट्ट

Send Push

रुद्रप्रयाग, 17 नवम्बर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत का दावा किया है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी कांग्रेस की स्थिति यह है कि टिकट वितरण के बाद नाराज कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार से दूरी बना ली है और खुद कांग्रेस हाईकमान को ही सबक सिखाने की ठान चुके हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल को लेकर महिला और युवाओं मे उत्साह है.

महेंद्र भट्ट ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि कांग्रेस में दो धड़े नहीं, बल्कि आधा दर्जन धड़े बन गए हैं. जो टिकट के दावेदार थे वह टिकट वितरण की अप्रत्याशित नयी प्रक्रिया से नाराज हैं और कांग्रेस के कार्यक्रमों से दूर हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में यह पहली बार हुआ जब पार्टी अध्यक्ष को बायपास कर स्थानीय गुटों ने सर्वे कराया और टिकट चहेते को दे दिया. प्रदेश संगठन से बिना राय मशवरा के टिकट देने से संगठन की स्थिति हास्यास्पद हो गयी है. प्रदेश अध्यक्ष और कुछ दावेदार स्टार प्रचारक बनाये गए हैं लेकिन वह भाषण और फोटो सूट के लिए ही निकल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उम्मीदवार के अलावा कांग्रेस में इक्के दुक्के नेता ही ऐसे हैं जो उनके प्रचार में लगे हैं. गांव में बूथ पर खड़े होने के लिए कार्यकर्ताओं का टोटा है और महिलाओं में हताशा है. आशा नौटियाल को लेकर भाजपा ही नहीं क्षेत्र की आम महिलाओं, युवाओं में उत्साह है.

महेंद्र भट्ट ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लेकर युवा वर्ग बेहतर कल की सोच रहा है. उन्होंने कहा कि केदारघाटी के विकास के लिए भाजपा ने जो खाका तैयार किया है वह डबल इंजन की सरकार में ही संभव हो सकता है. केदारघाटी में रोजगार, लंबित मुद्दों के समाधान और शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री ने जनता से वायदा किया है. स्वर्गीय शैला रानी के सपनों को पूरा करने के लिए भाजपा आशा नौटियाल के पीछे खड़ी रहेगी. जनता कांग्रेस के दुष्प्रचार को समझ चुकी है और अब उसे सबक सिखाने को आतुर है.

—————–

/ राजेश कुमार

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now