आहुलाना तैयार हो रहे हैं अंतरराष्ट्रीय
खिलाड़ी: अजीत
सोनीपत, 8 नवंबर . फिलीपिंस
में 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चली 2024 आईसीएफ ड्रैगन बोट वर्ल्ड चैंपियनशिप में
भारत सात कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहा. भारत की टीम में सीनियर व जूनियर वर्ग में
आहुलाना गांव के चार खिलाड़ी सम्मानित किए गए. चारों खिलाड़ियों का गन्नौर रेलवे स्टेशन
पर आहुलाना के सरपंच अजीत व गामीणों ने फूल व नोटों की मालाओं पहना कर जोरदार स्वागत
किया.
इधर
आहुलाना के सरपंच प्रतिनिधि अजीत ने कहा कि गांव में अंतरराष्ट्रीय स्ती की सुविधाएं
देकर खिलाड़ियों को तराशा जा रहा है. खिलाड़ियों को इस खेल में अग्रसर करने के लिए पंचायती
जमीन में तालाब खुदवा कर दिया है. पिछले दिनों गांव में पहली ड्रैगन बोट प्रतियोगिता
भी करवाई गई थी. भविष्य में भी खिलाड़ियों को सुविधाएं देकर बेहतर खिलाड़ी तैयार करेंगे.
आहुलाना
तक खिलाड़ियों को खुली जीप में बैठा कर ढोल-नगाड़ों व डीजे के साथ गांव तक लेकर आए. प्रतियोगिता
में सीनियर वर्ग के विजेता भीम अवार्डी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि 2024 आईसीएफ ड्रैगन
बोट वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की तरफ से उनके अलावा आहुलाना गांव के हिमांशु खासा,
शीन कुमार व भूंडू राम ने जूनियर वर्ग में हिस्सा लिया था. भारतीय टीम ने 2 किलोमीटर
सीनियर रेस व 2 किलोमीटर, 500 मीटर व 200 मीटर जूनियर वर्ग में 7 कांस्य पदक जीते हैं.
खिलाडियों को प्रात्साहित करने वालों में पूर्व सरपंच हरेंद्र पहल, महेंद्र सिंह, सचिन
खासा, दीपक पहल, संदीप, सुखबीर पहल, रमेश पहल, महाबीर फौजी अपना आशीर्वाद दे रहे हैं
.
—————
परवाना
You may also like
Chhath Puja 2024 : बिहार से स्कॉटलैंड तक आस्था में डूबे श्रद्धालु
अथिया शेट्टी और केएल राहुल के घर आयी बड़ी खुशखबरी, बनने वाले है माता-पिता
Inside UAE's Groundbreaking Salt Flare Factory: Pioneering Cloud-Seeding for Rain Enhancement
BGT 2024: मुझे ऐसा लगता है कि पुजारा जैसे खिलाड़ियों के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह जरूर है: रॉबिन उथप्पा
Appudo Ippudo Eppudo OTT Release Date Rumored: Everything We Know So Far About This Telugu Action-Comedy