यमुनानगर, 10 नवंबर अपराध शाखा-2 की टीम ने अवैध संबंधों के चलते पहले महिला के पति और फिर कुछ समय बाद अपनी पत्नी की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपी को चार दिन के रिमांड पर लिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रविवार को अपराध शाखा -2 के इंचार्ज एस.आई. राजकुमार ने बताया कि थाना छछरौली क्षेत्र में 2022 व 2023 में हुई दो हत्या के आरोपी को उनकी टीम के ए.एस.आई अरूण, ए.एस.आई. सुखदेव सिंह, मु.सि. कुलदीप व मु.सि. संजीव कुमार, सि. मुकेश की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर काबू किया. पूछताछ पर आरोपी की पहचान अनिल कुमार निवासी गांव ललहाडी खुर्द थाना छछरौली जिला यमुनानगर के रूप में हुई. आरोपी को आज अदालत में पेश किया कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है. फ़िलहाल पुलिस मामले गहनता की जांच कर रही है.
उन्होंने बताया कि दादूपुर सैनी वासी प्रदीप कुमार अपने दोस्त अनिल कुमार बिलासपुर के साथ मे मिलकर प्रोपर्टी का व्यापार करता था. इस दौरान अनिल के प्रदीप की पत्नी सीमा सैनी के अवैध संबध हो गये थे . जिस कारण अनिल और प्रदीप की पत्नी सीमा सैनी ने मिलकर नशे की दवाईंयों की ओवरडोज देकर पहले प्रदीप कुमार की हत्या कर दी व उसके कुछ समय बाद आरोपी अनिल ने अपनी पत्नी सुनीता की भी इसी प्रकार हत्या कर दी थी. प्रदीप कुमार व अनिल की पत्नी सुनीता के परिवारजनों को बाद में पता चलने पर उन्होने पुलिस को शिकायत दी थी. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी अपराध शाखा-2 को इस केस की जांच का जिम्मा सौंपा था.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
'हर मुस्लिम आतंकी नहीं.. लेकिन आतंकवाद ही मुसलमान है', BJP विधायक के बिगड़े बोल, वीडियो वायरल
Khargone News: अकाउंट नंबर बदल कर 17 लाख सरकारी रुपए का गबन, शिकायत पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Riyan Parag Birthday: अनन्या पांडे हॉट, सारा अली खान हॉट...जब रियान पराग की हो गई थी यूट्यूब सर्च हिस्ट्री लीक
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने महाराष्ट्र चुनाव लड़ रहे अपने पति के लिए क्राउडफंडिंग की
हाई-स्पीड ट्रायल के लिए भारत का पहला रेलवे टेस्ट ट्रैक दिसंबर 2025 में होगा ऑपरेशनल