Top News
Next Story
NewsPoint

मताधिकार का प्रयोग हमाराराष्ट्रीय कर्तव्यः सरसंघचालक

Send Push

डॉ. भागवत समेत संघ के पदाधिकारियों ने किया मतदान

नागपुर, 20 नवंबर . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि प्रजातंत्र में मताधिकार का प्रयोग हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है. लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी का अपने मताधिकार का प्रयोग करना जरूरी है. नागपुर में मतदान करने के बाद उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान की अपील की.

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए बुधवार को मतदान हो रहा है. सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने सुबह मध्य-नागपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया.इस सीट पर भाजपा के प्रवीण दटके और कांग्रेस के बंटी शेलके के बीच सीधी टक्कर है.

सरसंघचालक उत्तरांचल के दौरे पर थे. चुनाव के चलते अपने निर्धारित कार्यक्रम से एक दिन पहले मंगलवार रात सरसंघचालक नागपुर पहुंचे. आज सुबह स्थानीय भाऊजी दप्तरी पाठशाला मतदान केंद्र में उन्होंने वोट डाला. सरसंघचालक के साथ पूर्व सरकार्यवाह तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सुरेश उपाख्य भैय्याजी जोशी, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर, अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख सुनील देशपांडे तथा संघ के अन्य प्रमुख पदाधिकारियों ने भी मतदान किया.

————————–

/ मनीष कुलकर्णी

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now