ऋषिकेश, 16 नवंबर . ऋषिकेश के आईडीपीएल चौकी क्षेत्र स्थित बापू ग्राम सुमन विहार में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. शादी समारोह में शामिल होने गए एक परिवार के घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया और लाखों रुपए के सोने के जेवरात पार कर दिए.
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र खोलिया ने बताया कि आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत बापू ग्राम सुमन विहार स्थित अर्जुन मलिक के घर को चोरों ने शुक्रवार को आधी रात में खंगाल लिया. जो कि लाखों रुपए की ज्वेलरी और 70 हजार रूपए नकद चोरी कर फरार हो गए. घटना के वक्त पूरा परिवार छिद्दर वाला शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था. शादी समारोह से वापस लौटने पर अर्जुन मलिक को घर में चोरी का पता चला. सूचना मिलते ही आईडीपीएल चौकी प्रभारी कविंद्र राणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौका मुआयना कर चोरों की धर पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
अर्जुन मलिक ने बताया कि बीती रात रात 8:30 बजे वह हरिद्वार देहरादून हाईवे स्थित छिद्दरवाला में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. रात को उनका वापस लौटने का प्रोग्राम था. लेकिन किसी वजह से वह वापस नहीं आए. सुबह 6:00 बजे घर पहुंचे तो घर के कमरों मे लगे सारे ताले टूटे हुए दिखाई दिए. अंदर का नजारा देखकर वह हैरत में पड़ गए. सारा सामान बिखरा हुआ दिखाई दिया. आनन-फानन में उन्होंने आलमारी का लॉकर चेक किया. तीन बेडरूम के लॉकर से सोने के जेवरात नदारद दिखाई दिए, जिसमें उनकी पत्नी, माताजी और छोटे भाई की पत्नी की ज्वेलरी शामिल थी, जिसकी कीमत अनुमानित 10 लाख रुपये है. नजारा देखने के बाद तत्काल आईडीपीएल चौकी पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया, जिनको पूरी जानकारी दे दी गई है. घटना की एक वीडियों सीसीटीवी में भी कैद हुई है, जिसमें देखा जा रहा है कि एक लड़की घर के बाहर निगरानी कर रही है और दो लड़के घर के अंदर दीवार कूद कर गए हैं, जो एक घंटे तक घर के अंदर चोरी करते रहे और फिर वापस बाहर आकर फरार हो गए. चौकी प्रभारी कविंद्र राणा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पुलिस ने चोरों की धर पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
/ विक्रम सिंह
You may also like
रोटी, बेटी, माटी की सुरक्षा के लिए झारखंड में भाजपा सरकार जरूरी : हिमंता
हरिद्वार: सड़क हादसों पर लगाम के लिए परिवहन विभाग सख्त, चलाए जा रहे जागरूकता अभियान
मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने किया एमडीएम अस्पताल का निरीक्षण
एम्स में गेटकीपर प्रशिक्षण कार्यशाला : बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या के जोखिम को कम करने में शिक्षकों की भागीदारी
जैन संतों-साध्वियों का स्थान परिवर्तन जारी