Top News
Next Story
NewsPoint

फरीदाबाद में भाई दूज पर 15 बसों के रूट में बदलाव, यात्रियों की संख्या बढ़ी

Send Push

फरीदाबाद, 3 नवंबर . फरीदाबाद में भाई दूज के मौके पर बल्लभगढ़ बस डिपो से बहन अपने भाई को तिलक कर सके इसके लिए बसों के फेरे को बढ़ाया गया है. बल्लभगढ़ बस डिपो के जीएम लेखराज ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए बसों की संख्या और इनके फेरे को बढ़ा दिया गया है. भाई दूज है इसलिए सबसे ज्यादा यूपी के तरफ जैसे अलीगढ़-इटावा-मेरठ आगरा की तरफ यात्री ज्यादा जाते हैं.

इन रूटों पर 15 बसों के फेरे बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा त्यौहार को देखते हुए स्टाफ भी बढ़ाया गया है. गुडग़ांव- सोहना की तरफ भी बसों के फेरे को बढ़ाया गया है क्योंकि यह भी लोकल एरिया है इसलिए इस तरफ भी लोग ज्यादा जाते हैं. हालांकि आज रविवार होने की वजह से इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले लोग की छुट्टी होती है. इस वजह से रूटीन वाली बसों ही इस रुट पर भेजी जा रही है.

इन बसों में भीड़ भी कम है. भाई दूज के दिन बहनों को अपने भाई की तिलक करने के लिए किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी. बसों में बैठकर आराम से यात्रा करके उनके पास जा सकती हैं.

/ -मनोज तोमर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now