जयपुर, 7 नवंबर . गुलाबी नगर में जयपुर विकास प्राधिकरण ने 50 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाएगा. गुरुवार को आयोजित पीडब्ल्यूसी की बैठक में इन कामों की स्वीकृति जारी की गई.
जेडीसी आनन्दी की अध्यक्षता में गुरुवार को जेडीए के मंथन सभागार में पीडब्ल्यूसी की बैठक संपन्न हुई. बैठक में 50 करोड़ रुपये कार्य स्वीकृत किए गए, इससे जयपुर शहर के विकास को गति मिलेगी.
जोन-5 में सहकार मार्ग से शिप्रा पथ वाया करतारपुरा, महेश नगर, गोपालपुरा एवं शांति नगर मुख्य सड़क तक आरआरवीपीएनएल द्वारा किए गए रोडकट की मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के लिए 6.05 करोड़, जोन 10 में खोहनागोरियान तिराहा से दांतली आरओबी तक गोनेर रोड (डीएलपी भाग को छोड़कर) के नवीनीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 2.87 करोड़, जोन-9 में एयरपोर्ट रोड से हल्दी घाटी मार्ग (मौसम विभाग रोड) को जोड़ने वाली 160 फीट चौड़ी सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य के लिए संशोधित 5.02 करोड़ और जोन-10 में जेडीए योजना गोविंदपुरा रोपाड़ा एवं पहुंच मार्ग (हेरिटेज सिटी) में मिट्टी भराई कार्य एवं विभिन्न विकास कार्य के लिए 6.68 करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई.
न्यू सांगानेर रोड मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से सांगानेर आरओबी तक सड़क चौड़ाईकरण में आने वाली मौजूदा एचटी और एलटी लाइनों को स्थानांतरित करने और हटाने तथा स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य के लिए 7.74 करोड़,जगतपुरा आरओबी से सीबीआई फाटक तक नवनिर्मित 160 फीट रोड पर एचटी और एलटी लाइनों, बिजली के खंभों और ट्रांसफार्मर और पी एंड एफ स्ट्रीट लाइट को स्थानांतरित करने के लिए 3.68 करोड़,जोन-6 में बृज कॉलोनी एस-1बी बालाजी नगर एस-1ए और लोहा मंडी रोड राइजिंग मेन पर पीएचईडी द्वारा किए गए रोड के मरम्मत कार्य के लिए 8.17 करोड़,जोन-12 की विभिन्न कॉलोनियों में जल वितरण पाइपलाइन बिछाने के लिए पीएचईडी द्वारा किए गए रोड कट के नवीनीकरण और मरम्मत कार्य के लिए 5.12 करोड़ और जोन-11 में पालडी परसा (160 फीट) से बगरू रीको क्षेत्र तक सड़क 100 फीट सडक के नवीनीकरण एवं सुदृढीकण के लिए 4.69 करोड रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई.
—————
/ राजेश
You may also like
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से किसे चिंतित होना चाहिए, अमेरिका में रह रहे भारतीयों में आशंका, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट
संभल में कल्कि धाम महोत्सव का आगाज, कुमार विश्वास और आचार्य अवधेशानंद ने लिया भगवान का आशीर्वाद
आरजी कर मामला : पश्चिम बंगाल के बाहर केस स्थानांतरित करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
मुशफिकुर रहीम उंगली के फ्रैक्चर के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर
कांग्रेस-एनसी को जम्मू-कश्मीर के बच्चों के उज्जवल भविष्य की चिंता नहीं : सीएम योगी