Top News
Next Story
NewsPoint

(अपडेट) छत्तीसगढ़ के उत्तरी अबूझमाड़ में मुठभेड़ आज भी जारी, मारे गए पांच नक्सलियों के शव को लेकर रवाना हुए जवान

Send Push

कांकेर, 17 नवंबर . छत्तीसगढ़ के उत्तरी अबूझमाड़ में कांकेर और नारायणपुर की सीमा से लगे महाराष्ट्र सीमा पर शनिवार से शुरू हुई मुठभेड़ अब भी जारी है. मुठभेड़ में शामिल सुरक्षाबल के जवान बीती रात से उसी इलाके में रुके हुए थे. आज रविवार सुबह 3 बजे सुरक्षाबलाें की नक्सलियों के साथ फिर से मुठभेड़ हाे रही है. नक्सली वहां से भागने के फिराक में हैं, जिसके चलते रुक-रुक कर क्रॉस फायरिंग हाे रही है. बस्तर आईजी ने इसकी पुष्टि की है.

नक्सलियाें के सीसी सदस्य प्रभाकर की मौजूदगी की सूचना काे लेकर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों ने पूरे इलाके को घेर रखा है. जबकि सुरक्षाबलाें के जवानों की एक टुकड़ी मारे गए पांच नक्सलियों के शव को लेकर जंगल से बाहर निकलने के लिए वहां से रवाना हो चुकी है. वहीं बाकी सुरक्षाबल के जवान अब भी नक्सलियों को घेरकर उनके खात्मे में लगे हुए हैं.

गाैरतलब है कि उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर शनिवार सुबह 8 बजे से लगातार सर्चिंग के दौरान डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ के संयुक्त बलाें के साथ नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ आज रविवार को दूसरे दिन भी जारी है.

इस मुठभेड़ में कल पांच नक्सली मारे गए थे. जवानाें ने सर्चिंग में बड़ी मात्रा में हथियार और 5 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. मुठभेड़ में शामिल जवानाें का दावा है कि इसके अलावा कई नक्सली घायल हुए हैं. जिन्हें लेकर अब जवानों की एक टुकड़ी अबूझमाड़ जंगल से बाहर निकल रहे हैं. बताया जा रहा है कि नक्सलियों के शव को शाम तक जिला मुख्यालय कांकेर लाया जा सकता है.

बस्तर आईजी सुददराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उत्तरी अबूझमाड़ में हुई मुठभेड़ के बाद भी जवान जंगल में माैजूद हैं. सुरक्षाबलाें ने वहां से भाग रहे नक्सलियाें काे घेर रखा है, उन्हाेंने दावा किया कि नक्सली भाग नहीं पायेंगे.

—————

/ राकेश पांडे

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now