-दो लोगों को गोली लगी, एक महिला की सिर में चोट लगाने से मौत
मेहसाणा, 3 नवंबर . मेहसाणा में शनिवार रात पटाखा जलाने के मामूली विवाद में एक महिला की मौत हो गई, वहीं दो लोग गोली लगने से घायल हो गए. दो पड़ोसियों में पटाखा जलाने को लेकर हुए नोकझोंक के बाद हाथापाई की नौबत आ गई. बाद में 5 राउण्ड गोली चलाई गई. फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पत्नी को सिर में चोट लगने से मौत हो गई. वहीं दो लोगों को गोली लगी है.
मेहसाणा में शनिवार रात पटाखा जलाने के मामले में मेहसाणा के एंगल के पीछे अभिनव बंग्लोज के मकान नंबर 99 में रहने वाले 79 वर्षीय भगीरथसिंह राणाा और उनकी पत्नी सुधा राणा पटाखा जला रहे थे. इस दौरान एक पटाखा उड़कर सामने के मकान नंबर 102 में रहने वाले बंकेश नायक के घर में चला गया. इससे वहां बच्चे डर गए. बंकेश नायक और उसके दो लड़कों ने भगीरथ राणा को पटाखा जलाने से मना किया. इस पर वाद-विवाद शुरू हो गया. इस पर भगीरथ सिंह राणा उत्तेजित होकर घर से लाइसेंस वाला रिवॉल्वर ले आया. आरोप के अनुसार उसने 5 राउण्ड फायर किया. इस पर बंकेश नायक दो लड़के लोहे की रड और डंडे लेकर भगीरथ सिंह को मारने दौड़े. इस दौरान भगीरथ सिंह की पत्नी के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. भगीरथ सिंह राणा के रिवॉल्वर से चली गोली नायक परिवार के आदित्य और बंकेश को लगी. दोनों को महेसाणा सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों की ओर से शिकायत की गई है. नायक परिवार ने फायरिंग करने वाले भगीरथसिंह राणा के खिलाफ और भगीरथ राणा ने अपनी पत्नी की मौत के मामले में बंकेश नायक, देवल नायक, आदित्य नायक और गीताबेन नायक को आरोपित बनाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामले में पुलिस उपाधीक्षक मिलाप पटेल ने बताया कि दोनों पड़ोसियों के बीच लंबे समय से विवाद था. पटाखा जलाने को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक मारपीट और गोलीबारी में तब्दील हो गई. पुलिस के अनुसार आरोपित भगीरथसिंह ने लाइसेंस वाले और एक अन्य बगैर लाइसेंस वाले हथियार से पांच से छह राउण्ड फायर किया. इस गोलीबारी में सामने के पक्ष के दो लोगों को गोली लगी है. वहीं दोनों परिवार के बीच हाथापाई के दौरान भगीरथसिंह की पत्नी को धक्का लगने या किसी बिनाधार वाली वस्तु से गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस ने दोनों हाथियार जब्त कर मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है.
—————
/ बिनोद पाण्डेय
You may also like
इन राशियों के लिए शुभ समय 05 नवम्बर से 15 नवम्बर तक है।
दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के 'दो महत्वपूर्ण' ऑपरेटिव मारे गए, इजरायली सेना का दावा
Yogi Met PM: योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी, जेपी नड्डा से की मुलाकात
ईरान के शीर्ष कमांडर ने 'मुस्लिम दुनिया में आतंकवाद, विभाजन' के लिए अमेरिका को दोषी बताया
कटनीः समोसे को लेकर हुए विवाद में ग्रामीणों और रेत कंपनी के कर्मचारियों के बीच पथराव