Top News
Next Story
NewsPoint

नगर आयुक्त ने देव दीपावली पर्व की तैयारियों को गंगाघाटों पर परखा

Send Push

वाराणसी,08 नवम्बर . सूर्योपासना के महापर्व डाला छठ के समापन के बाद नगर निगम प्रशासन ने देव दीपावली पर्व की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू की है. शुक्रवार शाम को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के साथ गंगाघाटों का निरीक्षण किया.

नगर आयुक्त ने देव दीपावली पर्व पर अच्छी व्यवस्था बनाये रखने के लिये मातहत अफसरों को दिशा निर्देश दिया. पर्व पर मुख्य कार्यक्रम स्थल नमो घाट के साथ-साथ सभी घाटों पर से बाढ़ का पानी उतरने के बाद सीढ़ियों पर जमी सिल्ट के सफाई के लिए उन्होंने मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया. सभी घाटों की सफाई, एवं धुलाई, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था तथा पानी में ट्रैस स्कीमर से निरन्तर पानी में बहने वाले माला फूल इत्यादि गन्दगी की सफाई करने का खास तौर पर हिदायत दी. इन कार्यों की निगरानी करने के लिए भी कहा. निरीक्षण के दौरान पयर्टन अधिकारी नितिन भी मौजूद रहे. उधर,डाला छठ के सकुशल सम्पन्न होने के बाद गंगाघाटों पर अवशेष पूजन सामग्री माला फूल हटाने के लिए नगर निगम कर्मी पूरे दिन जुटे रहे. अफसरों की देखरेख में घाटों एवं कुण्डों पर बनी पूजा बेदी को सम्मान पूर्वक हाथों से उठाकर निस्तारण कराया गया.

—————

/ श्रीधर त्रिपाठी

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now