Top News
Next Story
NewsPoint

सामागुड़ी में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े

Send Push

नगांव (असम), 05 नवंबर . असम की पांच विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान होने जा रहा है. उप चुनाव के मद्देनजर सबसे अधिक सुर्खियों में नगांव जिलांतर्गत सामागुड़ी विधानसभा सीट बनी हुई है. पिछले दिनों भाजपा के चुनाव प्रचार कार्यक्रम में हमला किये जाने को लेकर अभी बयानों का दौर थमा भी नहीं था कि बीती रात को फिर से सामागुड़ी में चुनावी हिंसा की घटना सामने आई है. सामागुड़ी निर्वाचन क्षेत्र के बोगामुख नंबर 6 में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है. दोनों पक्षों की झड़पों में भाजपा के दो कार्यकर्ता घायल हो गए.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस चुनाव कार्यालय में घुसकर वीडियो बनाया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उस समय हमला किया जब वे कांग्रेस कार्यालय के बगल में दुकान पर खरीददारी करने जा रहे थे. रूपहीहाट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया लेकिन इलाके में आज भी तनाव जारी है.

सामागुड़ी सीट से कांग्रेस के नेता रकीबुल हुसैन लंबे समय तक विधायक रहे हैं. लोकसभा चुनाव में रकीबुल हुसैन ने धुबड़ी सीट से जीत हासिल की, जिसके चलते सामागुड़ी सीट से उन्होंने इस्तीफा दे दिया. रकीबुल हुसैन ने सामागुड़ी सीट से अपने बेटे तंजील हुसैन को कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में उतारा है. रकीबुल हुसैन इस सीट को अपनी नाक की लड़ाई बना लिए हैं, जिसके चलते विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच आए दिन तीखी बहस एवं झड़प देखी जा रही है.

————-

/ अरविन्द राय

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now