उज्जैन, 9 नवंबर . उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार सुबह तमिल, कन्नड़ और बंगाली फिल्मों सहित जय श्रीकृष्ण में कंस और महाभारत में दुर्योधन की भूमिका निभाने वाले एक्टर अर्पित रांका पहुंचे. वे अपनी पत्नी निधि और दोनों बच्चों के साथ बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए और बाबा महाकाल की भस्म आरती का शृंगार देखा और उसके बाद चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया.
अर्पित रांका ने परिवार के साथ बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन करने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे. जहां उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. उसके बाद चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया.अर्पित रांका और उनका पूरा परिवार बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिया. जिन्होंने चांदी द्वार पर बाबा महाकाल के सामने माथा टेका और तिलक भी लगवाया. बताया जाता है कि अर्पित अपनी आने वाली साउथ की फिल्म की सफलता के लिए बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे थे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल से इसी फिल्म की सफलता की कामना भी की.
उल्लेखनीय है कि अर्पित रांका वर्ष 2008 में जय श्री कृष्णा में कंस के किरदार में नजर आए थे, जिसके बाद उन्होंने महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाया. इसके बाद वर्ष 2021 में फिर जय कन्हैया लाल की सीरियल में कंस की भूमिका में दिखाई दिए थे. उनके साथ ही अर्पित रांका ने फिल्मों मे भी अपना भाग्य आजमाया वे तमिल फिल्म पेया के साथ ही अजय देवगन की फिल्म भोला और एमएसजी 2 में भी दिखाई दिए थे. अपने किरदार को बड़ी ही संजीदगी से निभाने वाले अर्पित रांका के बारे में बताया जाता है कि जब उन्होंने कंस की भूमिका निभाई थी, उस समय उन्होंने अपना वजन 100 किलो कर लिया था. उन्हें बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल के लिए नॉमिनेट भी किया जा चुका है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति भवन में ली शपथ, डीवाई चंद्रचूड़ की ली जगह
155 दिनों से स्पेस में, कैलोरी की कमी से सूख गईं सुनीता विलियम्स, जरूरी कैलोरी नहीं मिलने से शरीर में क्या होता है?
Sarkari Naukri 2024: उत्तराखंड में निकली एक और भर्ती, असिस्टेंट टीचर के लिए 14 नवंबर से शुरू हो रहे आवेदन
खत्म हुआ इंतजार, Maruti Suzuki आज भारत में लॉन्च करेगी नई जनरेशन Dzire
भारत समर्थक रहीं निकी हेली को ट्रंप ने सरकार में जगह नहीं देने की घोषणा क्यों की?