Top News
Next Story
NewsPoint

सभी सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एवं सोलर पैनल लगाए जाएं: कलेक्टर संदीप जी. आर.

Send Push

image

सागर, 4 नवंबर . कलेक्टर संदीप जी. आर. ने सोमवार को सभी विभागों की समय सीमा बैठक में निर्देश दिए कि जिले के सभी शासकीय भवनों में रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से तैयार किया जाए, साथ में विद्युत आपूर्ति के लिए सोलर पैनल भी लगाए जाएं. उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत कलेक्टर कार्यालय से की जाए.

बैठक में कलेक्टर ने अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यालय सहित जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एवं सोलर पैनल लगाने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित कर मॉनिटर करें. उन्होंने नगर निगम कमिश्नर को निर्देशित किया कि नगर निगम के द्वारा भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ साथ रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का प्रमाण पत्र भी संबंधित भवन स्वामी से लेवे. उन्होंने कहा कि इसके लिए नगर निगम एवं नगरीय निकाय लगातार मॉनिटरिंग करें.

कलेक्टर ने बताया कि रेन वॉटर हार्वेटिस्टिंग की नवीनतम तकनीक जल संरक्षण और प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. वर्षा जल संचयन के माध्यम से जल संकट को कम किया जा सकता है और भूमिगत जल स्तर में सुधार किया जा सकता है. वर्षा जल संचयन के लाभ भी है जिनमें जल संरक्षण और प्रबंधन में मदद, भूमिगत जल स्तर में सुधार, जल प्रदूषण कमी, जल संकट के समय उपयोगी होता है.

70 प्लस वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु करें शिविरों का आयोजन

कलेक्टर संदीप जी. आर. ने कहा कि जिले में एक लाख से अधिक 70 प्लस वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाना है, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत, नगरीय निकाय, सामाजिक न्याय विभाग समन्वय के साथ कार्य करें और समय-सीमा में अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाएं. उन्होंने कहा कि इसके लिए जन-जागरूकता अभियान एवं प्रचार-प्रसार करें. जिससे कि आयुष्मान कार्ड की जानकारी वरिष्ठ नागरिकों तक पहुंच सके एवं जिले के वरिष्ठ पेंशनर्स की सूची लेकर उनको आमंत्रित करें.

उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकाय, जनपद पंचायतों में कार्यक्रम भी आयोजित करें और कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित कर कार्यक्रम में ही उनके आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि नगर निगम के सभी 48 वार्डों में शिविर लगायें एवं नगर पालिका, नगर परिषद भी अपने-अपने वार्डों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविरों का आयोजन करें और प्रचार प्रसार करें. इसी प्रकार सभी जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत में भी शिविर लगाए. उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बन सके इसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा, एएनएम, सचिव, सहायक सचिव, पटवारी एवं कोटवार का सहयोग प्राप्त करें और वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाएं.

जिले के सभी छोटे-बड़े तालाबों का सीमांकन कर खसरा अपडेट करें सीमांकन के बाद तत्काल मुनारे बनाएं

कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी छोटे बड़े तालाबों का सीमांकन कर राजस्व के सभी खसरा अपडेट करें. शासन के निर्देश अनुसार सागर जिले के सभी छोटे बड़े तालाबों का सीमांकन करें एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करें, साथ में सीमांकन करने के तत्काल बाद उनका खसरा अपडेट करें और सीमांकन के बाद तालाब की चारों तरफ मुनारे बनाए जाएं ,जिससे कि कभी भी किसी भी स्थिति में तालाब पर अतिक्रमण न हो और तालाब की वास्तविक स्थिति हमेशा दूर से चिन्हित की जा सके. उन्होंने कहा कि तालाब के चारों तरफ मुनारे बड़े आकार में बनाएं जिससे कि वह दूर से ही दिखाई दे.

कलेक्टर कार्यालय सहित जिले के सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस का कार्य शीघ्रता से प्रारंभ करें

प्रदेश शासन के निर्देशानुसार सभी जिलों के कलेक्टर कार्यालय सहित सभी विभागों के कार्यालयों में ई- ऑफिस प्रणाली लागू होना है. जिसकी शुरुआत कलेक्टर कार्यालय से शीघ्रता से प्रारंभ करने के निर्देश कलेक्टर संदीप जी आर ने दिए हैं. उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश अनुसार सभी कार्यालयों में ई ऑफिस प्रणाली लागू होना है जिसके तहत कागज का उपयोग सीमित होगा और कार्य करने में आसानी होगी तथा सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण हो सकेंगे इस हेतु आवश्यक कार्रवाई तत्काल प्रारंभ करें.

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा शासन के अधीनस्थ कार्यालयों और स्वायत्त निकायों में ई-ऑफिस मंच लागू करने की योजना शुरू की है. यह कदम सरकारी कार्यालयों में कागज़ रहित कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है और यह ई-गवर्नेंस की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. ई-ऑफिस एक डिजिटल वर्कप्लेस समाधान है जो सरकारी कार्यालयों में कागज़ रहित कार्य संस्कृति को बढ़ावा देता है. यह प्लेटफ़ॉर्म सुरक्षित और कुशल है, जो सरकारी कार्यालयों में डेटा सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करता है. ई-ऑफिस को सरकारी कार्यालयों में समावेश करने से सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी.

खाद वितरण केन्द्रों पर उपलब्ध कराईं जाएं मूलभूत सुविधाएं

कलेक्टर संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि खाद वितरण केन्द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. जिले में किसान भाई किसी भी प्रकार की चिंता न करें. कलेक्टर ने बताया कि सागर जिले में लगातार खाद, उर्वरकों की आपूर्ति की जा रही है. सभी खाद वितरण केन्द्रों पर एसडीएम, तहसीलदार की मौजूदगी में खाद का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि खाद वितरण केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं जिसमें मुख्य रूप से पेयजल एवं धूप से बचने के लिए छांव की व्यवस्था की जावे. जरूरत के अनुसार खाद की लगातार आपूर्ति भी बनी हुई है. उन्होंने कहा कि किसान भाई डीएपी के स्थान पर अन्य मौजूद उर्वरक खरीदें और उसका उपयोग करें अन्य उर्वरक भी उतने ही गुणकारी और लाभकारी है.

तोमर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now