Top News
Next Story
NewsPoint

फ्लाईओवर निर्माण में कोई पेड़ नहीं कटेगा: मुख्यमंत्री

Send Push

गुवाहाटी, 06 नवंबर . मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने स्पष्ट किया है कि गुवाहाटी में नूनमाटी से दिघलीपुखुरी तक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के सिलसिले में कोई भी पेड़ नहीं काटा जाएगा. बीती रात फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने शुरू में ही लोक निर्माण विभाग को आदेश दिया था कि फ्लाईओवर निर्माण के सिलसिले में कोई भी पेड़ नहीं काटा जाए. हालांकि, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भारत सरकार का यह नियम है कि एक पेड़ काटने के बदले 10 नए पर लगाने होंगे. लेकिन, इस ओवरब्रिज के निर्माण में कोई भी पेड़ नहीं काटा जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फ्लाईओवर परियोजना में कुछ फेर बदल किया गया है. नूनमाटी से आकर फ्लावर दिघलीपुखुरी में रविंद्र भवन/ डिस्टिक लाइब्रेरी के सामने समाप्त होगा. इसका दोनों आर्म छोटा बड़ा होगा.

उल्लेखनीय है कि इस फ्लाईओवर के निर्माण के सिलसिले में उजान बाजार इलाके में पेड़ काटने की संभावना को लेकर अनेक लोग विरोध कर रहे हैं. जानेमाने गायक जुबीन गर्ग इसको लेकर सोमवार को धरना पर भी बैठे थे. इस मामले में गुवाहाटी उच्च न्यायालय द्वारा सरकार से जवाब भी मांगा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे इसके निर्माण कार्य में जितनी ही बधाएं उत्पन्न हों, लेकिन 2026 तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.

/ श्रीप्रकाश

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now