Top News
Next Story
NewsPoint

सारंगढ़ : राज्योत्सव कार्यक्रम स्थल में करंट लगने से एक शिक्षक की मौत

Send Push

सारंगढ़/ब‍िलाईगढ़, 5 नवंबर . छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में राज्योत्सव के लिए खेलभाटा स्टेडियम में बैनर लगाते समय करंट लगने से एक सरकारी शिक्षक की मौत हो गई है. शिक्षक का नाम भगत राम पटेल है. उनकी ड्यूटी शिक्षा विभाग के स्टॉल में लगी थी. घटना आज मंगलवार की है.

जानकारी के मुताबिक, टेंट पर बिजली के एक खंभे में बिजली का तार सटा हुआ था, जिसकी वजह से करंट पूरे टेंट में फैला हुआ था. जैसे ही शिक्षक ने बिजली के पोल को पकड़ा, करंट की चपेट में आ गये. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृत शिक्षक भेड़वन संकुल में संकुल समन्वयक के पद पर पदस्थ था.

वहीं घटना में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. शिक्षक भगत राम पटेल (52 वर्ष) के साथ हुए हादसे की खबर सुनते ही शिक्षक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई . वहीं राज्योत्सव के जश्न में भी मातम पसर गया. उधर परिजन भी सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे. घटना के बाद माहौल काफी गमगीन है.

/ गायत्री प्रसाद धीवर

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now