नई दिल्ली, 18 नवंबर . दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और कोहरे से आने वाले तीन-चार दिनों तक कोई राहत नहीं मिलने वाली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में रात और सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है. दिल्ली में मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सुबह के समय विजीविलिटी 200 मीटर से कम रहने की संभावना जताई है. इसके साथ दिल्ली में 21 नवंबर तक कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़ में 23 नवंबर तक रात और सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति देखने की उम्मीद है. 19 नवंबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी, जो अगले दिन घने कोहरे में बदल जाएगी.
सोमवार को उत्तर भारत और दिल्ली-एनसीआर में मौसम के अपडेट पर आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में घना से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. आने वाले दिनों में घना से बहुत घना कोहरा छाये रहने की संभावना है. अगले 5 दिनों तक हरियाणा और पंजाब में भी घना कोहरा छाया रहेगा. अगले 3-4 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से घना कोहरा छाया रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि अगले चार दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति आने की कोई उम्मीद नहीं है. इसलिए बारिश की भी कोई उम्मीद नहीं है. तापमान में हल्की गिरावट देखी जा सकती है.
—————
/ विजयालक्ष्मी
You may also like
बोले- धर्म और संस्कारों का पूरक है उत्तराखंड, केदारनाथ को न बनाएं राजनीति का विषय
रुड़की और काशीपुर सर्कल के अंतर्गत स्टील फैक्ट्रियों में बिजली चोरी की जांच सीबीआई से करायें - शिव प्रसाद सेमवाल
Haryana Weather: सर्दी की चादर छाई हरियाणा पर! जानें आज का ताजा मौसम अपडेट
नोएडा : इमारत की गिरी दीवार, एक की मौत, तीन घायलों का इलाज जारी (लीड-1)
डेविस कप : फेयरवेल पर नहीं, टीम के लिए खिताब जीतने पर है स्पेनिश स्टार का फोकस