Top News
Next Story
NewsPoint

संप्रेक्षण गृह के शौचालय का रोशनदान तोड़कर बिजनौर के तीन किशोर फरार, केस दर्ज

Send Push

मुरादाबाद, 02 नवम्बर . थाना सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) से तीन किशोर शुक्रवार रात शौचालय के रोशनदान तोड़कर फरार हो गए. शनिवार की सुबह जानकारी होने पर स्टाॅफ ने उनकी तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. संप्रेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक की तहरीर पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने फरार तीनों किशोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी पड़ताल शुरू कर दी.

जिला बिजनौर के रहने वाले तीन किशोर अलग-अलग मामलों में थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में बंद थे. तीनों किशोर शुक्रवार देर रात किसी समय अचानक शौचालय में लगे रोशनदान को तोड़कर फरार हो गए. संप्रेक्षण गृह स्टाफ को शनिवार सुबह इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया. इसके बाद तीनों किशोरों की आसपास तलाश की गयी लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. स्टाफ ने आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.

संप्रेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक अजय कुमार सक्सेना ने तीनों किशोरों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी. थाना सिविल लाइन एसएचओ मनीष सक्सेना ने बताया कि किशोर संप्रेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक की तहरीर पर आज तीनों फरार किशोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और उनकी तलाश की जा रही है.

/ निमित कुमार जयसवाल

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now