Top News
Next Story
NewsPoint

धमतरी जिले के 100 केंद्रों में 14 नवंबर से धान खरीद

Send Push

-सोसाइटियों में देर रात तक करते रहे सहकारी कर्मचारी खरीदी की तैयारी

धमतरी, 13 नवंबर . खरीफ धान फसल की कटाई-मिंजाई के बाद लंबे समय से सुरक्षित रखे उत्पादिन धान को समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए किसानों को 14 नवंबर के दिन का बेसब्री से इंतजार था, जो आज आ गया. जिले के सभी 100 केंद्रों में सुबह नौ बजे से पूजा-अर्चना कर समर्थन मूल्य पर धान खरीद की शुरूआत होगी. पहले दिन धान बेचने के लिए जिलेभर के 2533 किसानों का पंजीयन हुआ है, जो धान बेच सकेंगे. धान खरीद के लिए केन्द्रों में साफ-सफाई होने के साथ तैयारियां पूरी हो गई है.

जिलेभर के 74 सोसायटियों में कार्यरत 550 से अधिक सहकारी कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त होने के बाद दूसरे दिन 13 नवंबर की सुबह से अधिकारी-कर्मचारी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीद की तैयारी में जुट गए. खरीद केन्द्र अछोटा, लोहरसी, पोटियाडीह, कसावाही, कुर्रा-बागतराई समेत जिले के कई केन्द्रों में फड़ की साफ-सफाई मजदूरों से कराए गए. वहीं धान रखने के लिए स्टेग बनाए गए है. इसके अलावा खरीदी के लिए कागजी प्रक्रिया की तैयारी सहकारी कर्मचारी देर शाम व रात तक करते रहे. इधर समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए क्षेत्र के किसान ट्रेक्टर-ट्राली व बैलगाड़ी में धान को भरकर सुबह से केन्द्र ले जाने की तैयारी कर चुके हैं. जिला नोडल अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस साल समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए कुल एक लाख 27 हजार 596 किसानों का पंजीयन हुआ है. वहीं 67 लाख 43120 क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य है. जिले में 100 धान उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें धमतरी विकासखंड में 26, कुरूद में 33, मगरलोड में 18 और नगरी विकासखंड में 23 धान उपार्जन केन्द्र शामिल हैं. इसके अलावा जिले में चार संग्रहण केन्द्रों की व्यवस्था की गई हैं, इनमें चिटौद, भाठागांव(कुरूद), भोयना और जंवरगांव शामिल है.

31 जनवरी 2025 तक चलेगा खरीद

डीएमओ सुनील सिंह राजपूत ने बताया कि उपार्जन केन्द्रों में 14 नवंबर से 31 जनवरी 2025 तक पंजीकृत किसानों से धान क्रय किया जाएगा. धान खरीद केन्द्रों पर सही गुणवत्ता, पर्यवेक्षण, निगरानी एवं वास्तविक किसानाें से धान खरीदने के लिए 100 उपार्जन केन्द्रों के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए है. वहीं समिति स्तर पर निगरानी समिति का गठन किया गया है, जिनके द्वारा समिति में उपस्थित रहकर धान खरीदी सुचारू रूप से संचालन किया जाएगा. नियमानुसार इस साल इलेक्ट्रानिक काटा से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जाएगी.

एक लाख 7937 क्विंटल की होगी पहले दिन खरीद

समर्थन मूल्य पर धान की खरीद 14 नवंबर को पहले ही दिन धान बेचने के लिए कुल 2533 पंजीकृत किसानों का टोकन जारी किया गया है. इन किसानों से कुल एक लाख 7,937.60 क्विंटल धान खरीद की जाएगी.

पांच चेक पोस्ट से होगी निगरानी

धान खरीदी के अवैध भंडारण और परिवहन तथा पुर्नचक्रण रोकने के लिए तहसील स्तर पर उड़नदस्ता दल गठन किया गया है, जिसमें राजस्व, मंडी, खाद्य, सहकारिता, कृषि विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इनके द्वारा लगातार निगरानी की जाएगी एवं मंडी अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण भी दर्ज किया जाएगा. जिले में ओड़िशा सीमा क्षेत्र के बोराई (घुटकेल), बांसपानी, बनरौद, सांकरा एवं सिंगपुर चेक पोस्ट बनाया गया है, जिसमें नगर सैनिक, वन विभाग, मंडी, राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

/ रोशन सिन्हा

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now