कठुआ 07 नवंबर . अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करते हुए कठुआ पुलिस ने करीब 20 लीटर शराब जब्त की साथ ही कारब 2000 लीटर लाहन नष्ट की. इस बीच 2 फरार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन कठुआ की पुलिस पार्टी ने एसआई युगल कुमार प्रभारी पुलिस चौकी घाट्टी और एसओजी टीम के साथ पुलिस स्टेशन कठुआ के अधिकार क्षेत्र घाट्टी इलाके में छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति राजेश पुत्र राम सरूप को लगभग 20 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा और लगभग 2000 लीटर लहन भी मौके पर नष्ट कर दी गई. इसके अलावा दो भगोड़े मोहम्मद असलम पुत्र अब्दुल रहीम निवासी मेहताबगढ़ ए/पी घाट्टी और जरीना उर्फ गुड्डी पत्नी अदीस खान निवासी घाट्टी दोनों मामले में एफआईआर 31/2021 धारा 336/323/504/34 के तहत दर्ज हैं. हालाँकि आरोपी व्यक्ति गोपाल दास उर्फ बोदु पुत्र हंसो और देव राज उर्फ देवी दयाल पुत्र चुन्नी दोनों निवासी घाट्टी जिनकी गिरफ्तारी एफआईआर 86/2024 धारा 48 के तहत मामले में प्रतीक्षित थी, उन्हें भी उक्त अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया.
—————
/ सचिन खजूरिया
You may also like
नारी शक्ति संगठन ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के प्रयासों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
खेलों में बेहतर भविष्य बनाएं धौलपुर के युवा खिलाडी : जिला जज
पंच परिवर्तन की पर्याय थीं महारानी अहिल्याबाई होल्कर – उत्कर्ष
मानवता की रक्षा और सम्मान आज विश्व का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा : मौलाना असगर सल्फी
विदेशमंत्री जयशंकर ने सिडनी में बिजनेस लीडर्स से की मुलाकात