जयपुर, 12 नवंबर . बाड़मेर गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज में अलग-अलग रैगिंग मामले में 14 मेडिकल छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई हैं. इसमें आठ छात्रों को हॉस्टल से सस्पेंड कर किया गया. वहीं छह छात्राओं की ओर से गलती मानने पर उन्हें चेतावनी पत्र दिया गया. कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी की सोमवार को हुई मीटिंग में सभी पीड़ित और आरोपिताें का पक्ष सुना गया. इसके बाद कमेटी सदस्यों से चर्चा कर सहमति से निर्णय किया गया.
एंटी रैगिंग कमेटी के को-चेयरमैन व जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बी.एल. मंसूरिया ने बताया कि वॉट्सऐप पर शिकायत मिली थी. सोमवार को रैगिंग कमेटी की मीटिंग में बच्चों से पूछताछ की गई. इसके बाद हॉस्टल के आठ छात्रों को कॉलेज से निष्कासित किया है. जिसमें छह छात्रों को 15 दिन व दाे छात्रों को दाे महीनों के लिए हॉस्टल से निकाला गया हैं. वहीं रैगिंग मामले में सभी छह छात्राओं को चेतावनी पत्र दिया है. पीएमओ मंसूरिया ने बताया कि फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स जो अभी नए एडमिशन हुए है उनकी ओर से सोशल मीडिया पर शिकायत की गई थी. जिन पर आरोप लगे है वो सेकेंड ईयर के स्टूडेंट है. पहले इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. मंसूरिया का कहना है कि अभी तक स्टूडेंट्स क्या रैगिंग की है, इसके बारे में वो बता नहीं पा रहे है. कमेटी आज फिर से बयान ले रही है. बैठक में कमेटी को-चैयरमैंन व अधीक्षक डॉ.बीएल मंसूरिया, संयोजक डॉ. दिनेश परमार, डॉ. अरविंद चंदौरा, डॉ. कुशल भरंग, डॉ. अभिजीत जोशी, डॉ. एमएल खत्री, डॉ. दीपक तंवर, डॉ. महावीर चोयल, डा. ज्योति पांडे, डॉ. अरुण डी राणा सहित सदस्य मौजूद रहे.
—————
/ रोहित
You may also like
जापान मास्टर्स 2024: ट्रीसा-गायत्री की जोड़ी पहले दौर में बाहर
बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, आठ छात्र सस्पेंड-छह छात्राओं काे साैंपा चेतावनी पत्र
प्रेमिका से बनाया शारीरिक संबंध, फिर शादी से इंकार- प्रेमी गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट में अब मामलों को तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए मौखिक उल्लेख नहीं किया जाएगा
आईपीएल 2025: ये खिलाड़ी करेगा केकेआर की कमान! नाम जानकर आप चौंक जायेंगे