चंडीगढ़, 17 नवंबर . पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़-अम्बाला मुख्य मार्ग पर स्थित गांव लेहली के पास रविवार की सुबह मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और
अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने उसके पास से पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि गांव लेहली के पास पुलिस और हाईवे लुटेरों के गिरोह के सरगना सतप्रीत सिंह उर्फ सत्ती के बीच हुई मुठभेड़ हुई. अपराधी सतप्रीत सिंह ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली सतप्रीत सिंह के लगी. इसके बाद पुलिस ने
आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.
डीजीपी यादव ने बताया कि यह गिरोह अंबाला-डेराबस्सी हाईवे पर सक्रिय था और पंजाब एवं हरियाणा में कई डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुका था. गिरोह ने 3 और 10 नवंबर की रात को हाईवे पर दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था. इन वारदातों में बंदूक के दम पर नकदी, मोबाइल फोन और सोने के गहने लूट लिए गए थे. इस गिरोह की गतिविधियां लंबे समय से पुलिस के रडार पर थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सतप्रीत सिंह से पुलिस ने एक .32 कैलिबर की पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इसका प्रयोग सतप्रीत सिंह लूट की वारदातों को अंजाम देने के लिए करता था.
पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की हैं और गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया को तेज कर दिया है. पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के पकड़े जाने से पंजाब और हरियाणा के हाईवे पर यात्रियों में सुरक्षा का माहौल बनेगा.
—————
शर्मा
You may also like
मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया गहलोत का इस्तीफा, आप ने बताया ईडी का दबाव
रणवीर सिंह ने शेयर की स्टाइलिश मोनोक्रोम तस्वीरें
नए रेलवे फ्रेट कॉरिडोर पर माल यातायात हुआ दोगुना
WATCH: 'तेरी टी-20 में जगह नहीं बनती', पाकिस्तानी फैन ने लाइव मैच में की बाबर आज़म की बेज्ज़ती
IPL 2025: फाफ डु प्लेसिस के बाद ये तीन प्लेयर हैं RCB के कप्तान बनने के दावेदार