-नाम बदलकर एक राज्य से दूसरे राज्यों में छिपकर रह रहा था आरोपित
-महिला की गला दबाकर की थी हत्या, प्लास्टिक टंकी में छिपाया था शव
देहरादून, 11 नवंबर . उत्तराखंड एसटीएफ व उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में 50 हजार के इनामी अपराधी को बिहार के अरियरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित ने रुद्रपुर में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी और पिछले 10 वर्षों से फरार चल रहा था. इनाम घोषित होने के बाद से वह अपना नाम बदलकर बिहार, हैदराबाद, गुजरात व मुंबई समेत एक राज्य से दूसरे राज्यों में छिपकर रह रहा था.
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि पिछले कई दिनों से उक्त इनामी अपराधी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे परंतु इनामी बार-बार अपनी लोकेशन चेंज कर रहा था और मोबाइल नंबर भी बदल रहा था, लेकिन पिछले कई दिनों से उसकी लोकेशन बिहार के शेखपुरा जिले में आने पर एक टीम बिहार के लिए रवाना हुई. टीम ने इनामी अपराधी अरविंद यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी हनुमानगंज थाना अरियरी जनपद शेखपुरा बिहार को उसके घर शेखपुरा जिले के अरियारी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया और उसे ट्रांजिट रिमांड के जरिए लाकर कोतवाली रुद्रपुर में दाखिल किया गया.
गिरफ्तार अपराधी ने वर्ष 2014 में रुद्रपुर निवासी एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव को प्लास्टिक टंकी में छिपाकर फरार हो गया था, तब से वह लगातार पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा. पकड़े जाने के डर से वह बिहार से भागकर गुजरात, हैदराबाद व मुंबई में छिपकर रह रहा था और कभी-कभी रात-बेरात अपने घर आता था. इसके विरुद्ध मृतका की मां ने नौ अगस्त 2014 को रुद्रपुर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. मामले की विवेचना रुद्रपुर कोतवाली ने की थी, लेकिन अभियुक्त हाथ नहीं आया था. पुलिस ने उसके घर की कुर्की कर उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. हत्यारोपित अपना नाम बदलकर गौरव रखकर एक राज्य से दूसरे राज्यों में छिपता फिर रहा था. इस पर 30 दिसंबर 2017 को इनाम घोषित किया गया था.
/ कमलेश्वर शरण
You may also like
अजब एमपी का गजब मामला! पुलिस चौकी खुलने का स्थान शराब दुकान के लिए हुआ अलॉट, नगर निगम के खिलाफ BJP नेताओं का धरना
48 घंटे बाद पूरी तरह से बदल जाएगा इन राशियों का भाग्य
कांग्रेस ने PM मोदी से किया सवाल, मुंबई से बड़ी परियोजनाएं गुजरात क्यों चली गईं
किसने कहा अनुच्छेद 370 बहाल किया जाएगा, मल्लिकार्जुन खरगे बोले- झूठ फैला रहे अमित शाह
15 नवम्बर शुक्रवार की रातों रात चमक जाएगी इन राशियों की किस्मत