-मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की
गोपेश्वर 11 नवम्बर . उत्तराखंड प्रदेश के शहरी विकास आवास विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सोमवार को अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे. बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बदरीनाथ धाम पहुंचे मंत्री की अगवानी की एवं स्वागत किया. मंदिर में दर्शन कर कैबिनेट मंत्री तथा अतिथियों ने पूजा अर्चना संपन्न की. धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट ने पूजा संपादित की.
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने प्रदेश की. सुख-समृद्धि की कामना की. अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चारधाम यात्रा ने कीर्तिमान बनाये हैं. इस वर्ष लाखों श्रद्धालु भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे हैं. यह भगवान बदरीविशाल की कृपा सब पर बनी रहे, यही कामना करते है.
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम में इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने सभी श्रद्धालुजनों- प्रदेशवासियों को ईगास पर्व की भी शुभकामनाएं दी. श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति सहित यात्रा से जुड़े सभी विभागों का बेहतर यात्रा व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद किया. मंदिर से दर्शन करने के पश्चात बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कैबिनेट मंत्री तथा अतिथियों को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया.
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री तथा अतिथियों को ब्रह्मकपाल तीर्थ के पुरोहित तथा मंदिर समिति सदस्य ऋषि प्रसाद सती, पूर्व सदस्य मौनू पंचभैया, ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित समाज अध्यक्ष अमित सती, सचिव प्रदीप नौटियाल ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया. इसके पश्चात कैबिनेट मंत्री ने देहरादून प्रस्थान किया.
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, अवर अभियंता गिरीश रावत, जगमोहन बर्त्वाल, संतोष तिवारी, लेखाकार भूपेंद्र रावत, मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़, केदार सिंह रावत, संजय तिवारी, अजीत भंडारी, अनसूया नौटियाल, योगंबर नेगी, मनमोहन नेगी, सत्येन्द्र चौहान, वैभव, उनियाल, दिनेश भट्ट, विकास सनवाल, सत्येन्द्र झिंक्वाण आदि मौजूद रहे.
/ जगदीश पोखरियाल
You may also like
देव उठानी एकादशी 2024: शादी का सीजन 12 से शुरू - जानें शुभ मुहूर्त और सभी महत्वपूर्ण जानकारी
SA vs IND 3rd T20I Dream11 Prediction: हार्दिक पांड्या को बनाएं कप्तान, ये 4 गेंदबाज़ ड्रीम टीम में करें शामिल
आजम खान से मेरे पारिवारिक रिश्ते, चंद्रशेखर आजाद हरदोई जेल में बंद अब्दुल्ला आजम से की मुलाकात और क्या कहा?
मारुति सुजुकी ने 6.79 लाख रुपये में लॉन्च की All New Dzire, धांसू फीचर्स और बंपर माइलेज के साथ 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
Currency Making- कागज से नहीं बनते हैं 100, 200 और 500 के हजार के नोट, जानिए किस चीज से बनते हैं