Top News
Next Story
NewsPoint

बोकारो जिले के पेंक नारायणपुर में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी

Send Push

बोकारो, 16 नवंबर .झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर 20 नवंबर को मतदान होना है. इससे पहले भाकपा माओवादी नक्सलियों ने बोकारो जिले के पेंक नारायणपुर और नावाडीह थाना क्षेत्र के पलामू व सारुबेड़ा में पोस्टरबाजी की है.

नक्सलियों के द्वारा जारी किये गये पोस्टर में लिखा गया है, वोट क्यों, जल, जंगल, जमीन से बेदखल किये जाने के खिलाफ वोट का बहिष्कार करें. हिंदुत्व के खतरे से झारखंड और जनता को बचायें. राजनीतिक संयुक्त मोर्चा आरपीसी बनाने के लक्ष्य को लेकर मजदूर किसान और कई प्रगतिशील, उत्पीड़ित, मेहनतकश जनता एक हो और चुनाव का बहिष्कार करें.

इसे लेकर शनिवार को जब पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने पुष्टि की है,और उन्होंने बताया कि जिले के पेंक नारायणपुर और नावाडीह थाना क्षेत्र के पलामू व सारुबेड़ा के रास्ते में पोस्टर मिली है, जिसको जब्त कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. लेकिन यह किसी शरारती तत्वों का काम लगता है. पुलिस इस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है.

/ अनिल कुमार

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now