Top News
Next Story
NewsPoint

हेमंत सरकार ने सबसे अधिक युवाओं को धोखा दिया है: शिवराज सिंह चौहान

Send Push

रांची, 15 नवम्बर . केंद्रीय कृषि मंत्री एवं चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस-जेएमएम पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम राज में हुई बेतहाशा खनिज संपदाओं की लूट, भ्रष्टाचार और लचर कानून व्यवस्था ने राज्य की छवि को धूमिल किया है.

शिवराज चौहान ने यह बात शुक्रवार को पाकुड़ में एनडीए उम्मीदवार अजहर इस्लाम के पक्ष में आयोजित पदयात्रा के दौरान कही. पदयात्रा में आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो भी शामिल हुए. पदयात्रा का आयोजन सिदो कान्हु पार्क से चांचकी तक किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.

शिवराज ने कहा कि हेमंत सरकार ने सबसे अधिक युवाओं को धोखा दिया है. युवा त्रस्त और सरकार अपनी धुन में मस्त है. इनके लूट और भ्रष्टाचार की कहानी देश भर में चर्चा का विषय है. लूट के आकंठ में डूबी इस सरकार के दिन अब गिनती के शेष हैं. झारखंड की जनता अब परिवर्तन के लिए तैयार है.

मौके पर सुदेश कुमार महतो ने कहा कि पाकुड़ के विधायक मंत्री भी बने लेकिन उन्होंने क्षेत्र के विकास को महत्व न देकर सिर्फ अपने विकास पर ही ध्यान दिया है. जनप्रतिनिधि की पहचान उनके द्वारा किए गए कार्यों से होनी चाहिए लेकिन इन्होंने अपनी पहचान अपने कारनामों से बनाई है. पाकुड़ अपने विकास के लिए तरस रहा है. कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति ने समाज के हर वर्ग का नुकसान किया है. पाकुड़ की जनता अब बदलाव चाहती है और क्षेत्र के विकास के लिए एनडीए को जीत का आशीर्वाद देने के लिए तैयार है.

मौके पर अजहर इस्लाम ने कहा कि जनता के दर्द को हमने करीब से महसूस किया है. पाकुड़ विकास के मानकों पर काफी पिछड़ गया है. हमारा संकल्प अपने क्षेत्र को विकास के रास्ते पर लाना और हर आवश्यकता को पूरा करना है. युवाओं के पलायन को रोकना, उन्हें रोजगार के अवसर अपने क्षेत्र में देना, किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है.

—————

/ विकाश कुमार पांडे

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now