वाराणसी, 12 नवंबर . मछोदरी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर के महन्त स्वामी प्रेम स्वरूप दास के आह्वान पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ मंगलवार को जागरूकता अभियान चलाया गया. सामाजिक संस्था सुबहे बनारस के कार्यकर्ताओं ने मैदागिन स्थित श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में छात्राओं को पॉलिथीन के खतरे को बताया. इसके इस्तेमाल न करने की शपथ भी दिलाई.
इस दौरान काॅलेज की प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका तिवारी ने कहा कि पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बने पॉलिथीन पर हाईकोर्ट के रोक के बाद भारत सरकार ने भी इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. पर्यावरण व सेहत दोनों के लिए पॉलिथीन हानिकारक है. इसके इस्तेमाल के कई खतरे हैं. यह जितना हल्का है, नुकसान उतना ही गहरा है. उन्होंने कहा कि पॉलिथीन में रखे गए सामान से नुकसान अक्सर तत्काल नहीं दिखता. बल्कि लंबी बीमारी के तौर पर यह उभरता है.
इसकी गंभीरता को देखते हुए पॉलिथीन का त्याग करें और जब भी घर से बाहर निकलें हाथों में जूट का या कपड़े का थैला लेकर ही निकलें. पॉलिथीन का केमिकल खाद पदार्थों में मिलना बहुत हानिकारक होता है. इसे रोकने के लिए और बचने के लिए हमें खुद पहल करनी होगी. पहले के मुकाबले वर्तमान में जिस प्रकार से कैंसर के रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है, उसका एक मुख्य कारण पॉलिथीन भी है. पारिवारिक सेहत के दृष्टिकोण से इस का परित्याग करना अति आवश्यक हो गया है. अभियान में संस्था के मुकेश जायसवाल, निजी अस्पताल के निदेशक डॉ. अशोक राय, अनिल केसरी, गणेश सिंह ,काॅलेज की अध्यापिकाएं भी शामिल रहीं.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
कांग्रेस पार्टी परिवार की चौखट से शुरू होकर वहीं खत्म हो जाती है: तरुण चुघ
भारत के सौर-उत्पादों का निर्यात बीते दो वर्षों में 23 गुणा बढ़ा
रणजी ट्रॉफ़ी के ज़रिए मैदान पर होगी मोहम्मद शमी की वापसी
The Second Generation Kia Seltos Spied: Bold Redesign, Hybrid Tech, and More
पति राहुल वैद्य संग अमृतसर पहुंची दिशा परमार, जोड़े ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था