रुद्रप्रयाग, 14 नवंबर . केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए गुरुवार को कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के सच्चे हितैषी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महाविद्यालयों को हाईटेक बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.
अगस्त्यमुनि में आयोजित युवा सम्मेलन का शुभारंभ भाजपा उम्मीदवार आशा नौटियाल, जिला संयोजक नितिन नेगी व नगर मंत्री मिलन रावत ने संयुक्त रुप से किया. इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि राष्ट्र व प्रदेश के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार के विकास कार्यो को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी युवाओं की है. बेहतर राष्ट्र निर्माण के लिए सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने अगस्त्यमुनि के लिए कई कार्य किए हैं. महाविद्यालयों को हाईटेक बनाने के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. हमारा लक्ष्य अगस्त्यमुनि महाविद्यालय को उत्कृष्ट महाविद्यालय बनाना है. युवा शक्ति ही भारत की दिशा और दशा तय करेंगे.
कार्यक्रम संचालन प्रांत खेलो भारत संयोजक निवास चमोला ने किया. इस मौके पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी,भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, महिला मोर्चा की प्रदेश मीडिया प्रभारी नेहा शर्मा, नेहा जोशी,पूर्व अध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, विभाग संगठन मंत्री चमोली शिवम पांडे, विभाग सह संयोज संतोष त्रिवेदी, जिला संयोजक नितिन नेगी, जिला सह संयोजक प्रवेश, नगर मंत्री मिलन, लोकेश, महासंघ कोषाध्यक्ष भानु चमोला, गौरव भट्ट मौजूद थे.
/ Rohit Dimri
You may also like
'पापा के पाप से तंग हो चुकी थी, रोकने पर करता था पिटाई, बस एक चीज बची थी उसे भी वो…
भोलेनाथ के 5 'रहस्यमयी' और चमत्कारी मंदिर, जिनकी सच्चाई जानकार वैज्ञानिकों के भी उड़ चुके हैं होश
75 साल के ससुर के साथ रिश्ता बनाने के पैसे लेती थी बहु, रंगीनमिजाजी पड़ गयी भारी. Gujarat Khabar
अजब एमपी का गजब मामला! पुलिस चौकी खुलने का स्थान शराब दुकान के लिए हुआ अलॉट, नगर निगम के खिलाफ BJP नेताओं का धरना
48 घंटे बाद पूरी तरह से बदल जाएगा इन राशियों का भाग्य