– प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा जो भी गारंटी देती है, उसे जमीन पर उतारती हैः मुख्यमंत्री डॉ यादव
श्योपुर, 02 नवंबर . मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से वोट लेने के लिए चुनाव के समय जनता से झूठे वादे करती है, फिर चुनाव के बाद पलट जाती है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे स्वयं स्वीकार कर रहे हैं कि चुनाव के समय झूठे वादे कांग्रेस पार्टी करती है. इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि कांगेस पार्टी जनता को सिर्फ वोट मानती है, वह जनता की भलाई के लिए कोई कार्य नहीं करना चाहती. कांग्रेस के अध्यक्ष खड़गे अपनी पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर यह बात कह रहे थे. एक ओर कांग्रेस ऐसे वादे करती है, जो पूरा करना तो दूर, चुनाव के बाद वादे से पलट जाती है. वहीं भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो भी गारंटी होती है, उसे जमीन पर उतारने का कार्य किया जाता है.
मुख्यमंत्री डॉ यादव शनिवार को श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा के कराहल विकासखंड के ग्राम गोरस में गोवर्धन पूजा कर जनता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश के 11 करोड़ किसानों को हर साल छह हजार रुपये पीएम किसान सम्मान निधि के प्रदान कर रही है. मध्य प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना हो या लाडली बहना योजना, सभी योजनाएं वित्तीय उपलब्धता को देखते हुए घोषणा की जाती है और उसे पूरा भी किया जाता है. भाजपा योजनाओं को जमीन पर उतारने को लेकर कभी झूठ नहीं बोलती. जिस तरह से इंडी गंठबंधन के नेता महाराष्ट्र और झारखंड में घोषणाओं का अंबार लगा रहे हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि वे वहां भी जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं. हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक की जनता के आंखों में धूल झोंकने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए.
सीएम यादव ने कहा कि विजयपुर से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत ने इस क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी को छोड़ा है. पिछले एक वर्ष में विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 253 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है. निर्माणाधीन सड़कें जल्द पूरी हो जाएंगी. इस क्षेत्र में 17 सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिससे 17 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल खेत सिंचिंत होंगे. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा लगातार इस क्षेत्र का विकास कर रही है. तीन अस्पतालों का उन्नयन किया गया है, दो सीएम राइज विद्यालय मंजूर किए गए हैं. पीएम आवास योजना के तहत 31 हजार पक्के मकान बनाकर गरीबों का दिए जा चुके हैं. विधानसभा उपचुनाव के बाद बचे हुए गरीबों का सर्वे कराकर सभी को पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे, यह भाजपा की गारंटी है. उन्होंने कहा कि विजयपुर क्षेत्र में हर वन ग्राम को राजस्व ग्राम बनाने की घोषणा मैं पहले ही कर चुका हूं. उप चुनाव संपन्न होने के बाद सभी वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में परिवर्तित करने का कार्य किया जाएगा.
लाडली बहनों को तीन हजार देने का वादा पूरा होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि कल भाई दूज है, सभी बहनें अपने भाइयों को आशीर्वाद देंगी. बहनों से निवेदन है कि आपका भाई व प्रदेश शासन के मंत्री रामनिवास रावत विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी हैं. बहनों कल भाई दूज मनाएं, लेकिन अपने भाई व भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत को 13 नवंबर को मतदान के दिन अपना वोट स्वरूप आशीर्वाद देकर विजयी बनाएं. लाड़ली बहनों को भाजपा सरकर ने ही तीन हजार रुपये देने को कहा है, उस वादे को भी पूरा किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सनातनियों की दुनिया गौ माता से शुरू होती है और गौ माता पर समाप्त हो जाती है. गौ माता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है. गौ माता चराचर जगत के कल्याण का कार्य करती है. लाडली बहनों को अभी 1250 रुपये प्रति माह दिया जा रहा है. बैगा भारिया और सहरिया समाज की बहनों को कुपोषण दूर करने के लिए प्रति माह 1500 रुपये प्रदान किए जा रहे हैं. भाजपा सीमा पर किसान और खेत पर जवान दोनों को बराबर सम्मान देने का कार्य करती है. कांग्रेस ने वर्षों शासन किया लेकिन सहरिया समाज के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया. भाजपा सरकार ने सहरिया विकास प्राधिकरण बनाकर समाज के लिए कार्य कर रही है. गोरस गांव गिर गायों के लिए लंबे समय से प्रसिद्ध है. गिर गायों ने ब्राजील की अर्थव्यवस्था को बहुत समृद्ध किया है. भाजपा सरकार गिर गायों से मध्य प्रदेश और देश की तश्वीर और तकदीर बदलने का कार्य करेगी.
कांग्रेस नेताओं को झूठ बोलने की आदत, वे जनता को सिर्फ वोट समझतेः नरेन्द्र सिंह तोमर
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को झूठ बोलने की आदत है. वर्षों तक प्रदेश में शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी ने विजयपुर क्षेत्र का कोई विकास नहीं किया. जो भी विजयपुर क्षेत्र का विकास हुआ है, वह भाजपा सरकार ने किया है. रामनिवास रावत विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए ही कांग्रेस छोड़कर आए हैं. आप सभी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत को अपना वोट रूपी आशीर्वाद 13 नवंबर को देकर उन्हें विजयी बनाएं, भाजपा सरकार इस क्षेत्र में विकास की गंगा बहा देगी. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्राचीनकाल से चली आ रही गोवर्धन पूजा को प्रदेश भर में एक साथ मनाने का बहुत सराहनीय निर्णय लिया है. गोरस गांव वर्षों से गिर गायों के लिए प्रसिद्ध है. यहां जितनी गिर गायें थीं, उतनी गाय कहीं नहीं थीं. यहां से कुछ गिर गायों को ब्राजील ले जाया गया और आज ब्राजील की पूरी अर्थव्यवस्था को गिर गाय के दुग्ध उत्पादन ने बहुत समृद्ध बना दिया है. मैं जब प्रदेश शासन में पशुपालन था तो इस क्षेत्र के गौपालकों के वर्षों से फंसे 22 लाख रुपये सरकार से मंजूर कराकर वापस कराया था. भाजपा सरकार ने विजयपुर क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश मंत्री लोकेन्द्र पाराशर, संभाग प्रभारी विजय दुबे, विधायक सरला रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष गुड्डी बाई आदिवासी, महेन्द्र यादव सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
तोमर
You may also like
गंगा करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र और हमारी संस्कृति है : सी आर पाटिल
सोनीपत: तीन बहनों के इकलौते भाई की हादसे में मौत
फरीदाबाद : पेट्रोल डालकर युवक ने खुद को लगाई आग
मऊ की अलाउद्दीनपुर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन निर्माण पर रोक जारी
माकपा अप्रैल बैठक में येचुरी के उत्तराधिकारी का चयन और पुनर्गठन पर करेगी चर्चा