गोपेश्वर, 11 नवम्बर . चमोली जिले के पोखरी मिनी स्टेडियम में सोमवार को युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी और खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट ने किया.
ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी ने खेल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा कल्याण विभाग जो पंचायत से लेकर ब्लॉक स्तर पर इस प्रकार के खेलों का आयोजन कर रहें है, यह उन खेल प्रतिभागियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा, जो खेल में रूचि रखते है. उन्होंने कहा कि यहीं से उनके आगे बढ़ने का रास्ता मिलता है. खेल में जीत महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि खेल में प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है.
युवा कल्याण अधिकारी संदीप पन्त ने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाले ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ में तीन आयु वर्ग में खेला जाएगा, जिसमें दौड़, खो-खो, कबड्डी, गोला फेंक, चक्का फेंक सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने सभी खेल प्रतिभागियों को अनुशासित रह कर खेलों में प्रतिभाग करने की अपील की.
खेल महाकुंभ के प्रथम दिवस बालक वर्ग में 60 मीटर दौड़ में सक्षम प्रथम, सानिध्य द्वितीय, आयुष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में प्रिया ने प्रथम, सलाेनी ने द्वितीय, रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. छह सौ मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में ममता ने प्रथम, मानसी द्वितीय, प्राभी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालक वर्ग सानिध्य ने प्रथम, द्वितीय, अनुज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
मुख्य अतिथि ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर खेल ब्लॉक समन्वयक अनुप रावत, खंड विकास अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, एडीओ पंचायत संजय कुमार शान्डिल्य, विजय कुमार सिमल्टी, बवीता भंडारी, ताजबर राणा, प्रकाश कंडारी, आकाश दीप आदि मौजूद थे.
/ जगदीश पोखरियाल
You may also like
IPL 2025: आरसीबी से रिलीज किए गए 3 खिलाड़ी, जिन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच देखने को मिलेगी जंग
हॉलीवुड डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं 'हाउसफुल 5' अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा, बोलीं- 'सपने सच होते हैं'
एपेक : एक साथ विश्व चुनौतियों का मुकाबला करें
4 टीमें जो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में गेराल्ड कोएत्ज़ी पर लगा सकती है दांव
नवाबों पर चुप्पी, लेकिन राजा-महाराजाओं के प्रति नफरत: संविधान की बात करने वाले 'युवराज' राहुल गाँधी को क्यों पढ़ना चाहिए 'कॉन्ग्रेस-पुलिस-हत्या' वाला इतिहास