देहरादून, 6 नवंबर . मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में नवनिर्मित राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखंड निवास’ के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले श्रमिकों को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने श्रमिकों के योगदान को याद करते हुए कहा कि उत्तराखंड निवास के निर्माण में अपना योगदान देने वाले श्रमिकों को सम्मानित करना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है. श्रमिकों की रात-दिन की मेहनत और उनके अथक परिश्रम से हम उत्तराखंड निवास का लोकार्पण कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि श्रमिकों का समर्पण भाव से ही हम निर्माण कार्य को तय समय में पूरा कर पाए हैं. सम्मानित श्रमिकों ने भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.
इससे पहले भी मुख्यमंत्री कई अवसरों पर श्रमिकों के बीच में पहुंचकर उनका हौसला अफजाई कर चुके हैं. केदारनाथ पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्रमिकों के साथ भी कई बार मुख्यमंत्री मिले थे. इसके अलावा सिल्क्यारा रेस्क्यू अभियान के दौरान भी मुख्यमंत्री श्रमिकों के बीच में पहुंचकर उनसे संवाद किए थे.
/ राजेश कुमार
You may also like
एलओसी के पास बना हाईटेक ग्रीन हाउस बदलेगा स्थानीय किसानों की किस्मत
यूपी सरकार कर रही महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित, 'आकांक्षा हाट-2024' का शुभारंभ करेंगे सीएम योगी
दक्षिण भारतीय प्रतिद्वंद्वी केरला ब्लास्टर्स और हैदराबाद हार से उबरने के लिए भिड़ेंगे
उर्वशी रौतेला ने दिखाया अपना फ्रेंच बोलने का हुनर
झारखंड विस चुनाव के पहले चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, कइयाें के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला