Top News
Next Story
NewsPoint

केंद्र सरकार की वित्तीय सहायता याेजना दिखा रही नई जीवन की राह, अपराध की दुनिया से ताैबा करेंगे कैदी

Send Push

– गरीब व निर्धन कैदियाें काे जमानत और जुर्माना देने में केंद्र सरकार कर रही मदद

– जिला कारागार पुरसाडी से अब तक दाे कैदी रिहा, प्रक्रियाधीन है तीन गरीब कैदियों के प्रस्ताव

गोपेश्वर, 05 नवंबर . सजा पूरी होने के बाद भी जो कैदी आर्थिक तंगी के कारण जेल से रिहा नहीं हो पा रहे हैं, उनकी रिहाई के लिए केंद्र सरकार की वित्तीय सहायता योजना से आर्थिक मदद दी जा रही है. जिला कारागार पुरसाडी में बंद दो गरीब और निर्धन कैदियों को जमानत राशि देकर रिहा किया जा चुका है. जबकि तीन अन्य गरीब कैदियों के प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है.

जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को जेल में बंद गरीब कैदियों की रिहाई काे लेकर सशक्त समिति की बैठक हुई. इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली से प्राप्त जिला कारागार पुरसाडी में बंद तीन गरीब कैदियों के प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया. कैदियों की आर्थिक स्थिति के बारे में जांच आख्या स्पष्ट न होने के कारण जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिला प्रोबेशन अधिकारी के माध्यम से एक बार पुनः तीनों कैदियों की आर्थिक स्थिति के संदर्भ में उनके मूल निवास स्थान पर जांच की जाए. इसमें कैदियों के संपत्ति, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, सामाजिक पेंशन, सरकारी योजनाओं का लाभ एवं अन्य प्रकार के वित्तीय लाभ के बारे में स्पष्ट जांच आख्या प्रस्तुत करें, ताकि कैदियों की रिहाई के लिए योजना के तहत जमानत अथथा जुर्माना धनराशि दी जा सके. जिलाधिकारी ने कहा कि जमानत अथथा जुर्माना राशि कम करने के लिए भी कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की जाए. बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पुनीत कुमार, वरिष्ठ कारागार अधीक्षक त्रिलोक चंद्र आर्य आदि मौजूद थे.

दरअसल, देश के विभिन्न जेलों में कैदियों की संख्या घटाने की उम्मीद के तहत केंद्र सरकार ने जेलों में बंद गरीब लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए एक विशेष योजना शुरू की है. जो गरीब व निर्धन कैदी जुर्माना या जमानत राशि वहन करने में असमर्थ हैं, उन्हें केंद्र सरकार की वित्तीय सहायता योजना जीवन की नई राह दिखा रही है.

/ जगदीश पोखरियाल

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now