पूर्वी चंपारण,15 नवंबर .जिले के हरसिद्धि थानाक्षेत्र के दुदही गांव से त्रिवेणी संगम में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो ट्रैक्टर से टकरा गई.
ऑटो में एक पुरूष व 11 महिला समेत कुल 12 लोग सवार थे. जिसमे 9 लोग बुरी तरह जख्मी बताये जा रहे है.घटना वाल्मीकि नगर रोड स्टेशन और गोबरहिया के बीच हुई है. जहां ऑटो की टक्कर ट्रैक्टर से हो गई. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु एक ही परिवार के है.जो कार्तिक पूर्णिमा पर ऑटो पर सवार होकर त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए जा रहे थे. जैसे ही टैंपो वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पार किया, अचानक एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां सबका इलाज चल रहा है. डॉक्टर के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं. उन्हें आवश्यक चिकित्सा प्रदान की जा रही है.
घायलों में बुआ देवी, टेंपो चालक सुभाष कुमार, चिंता देवी. राजनती देवी, सुधा देवी, बबिता देवी, किरन देवी और बिहारी सहनी शामिल हैं.सभी हरसिद्धि के दुदही गांव के एक ही परिवार के सदस्य है.
/ आनंद कुमार
You may also like
राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर पर भड़की कांग्रेस, कहा- पीएम मोदी की सभा के कारण नहीं मिली मंजूरी
एचएएल सुखोई एसयू-30 एमकेआई जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट करेगी तैयार
आने वाले महीनों में भारत का कुल निर्यात 800 बिलियन डॉलर के पार होगा
पंजाब नेताओं द्वारा विधानसभा भवन के निर्माण पर आपत्ति जताना अशोभनीय : सीएम नायब सिंह सैनी
सालों बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने बताई 'द कपिल शर्मा शो' को छोड़ने की वजह, बोले 'राजनीतिक कारणों ने…'