Top News
Next Story
NewsPoint

त्रिवेणी संगम में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओ से भरी टेंपो ट्रैक्ट्रर से टकरायी,9 घायल

Send Push

पूर्वी चंपारण,15 नवंबर .जिले के हरसिद्धि थानाक्षेत्र के दुदही गांव से त्रिवेणी संगम में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो ट्रैक्टर से टकरा गई.

ऑटो में एक पुरूष व 11 महिला समेत कुल 12 लोग सवार थे. जिसमे 9 लोग बुरी तरह जख्मी बताये जा रहे है.घटना वाल्मीकि नगर रोड स्टेशन और गोबरहिया के बीच हुई है. जहां ऑटो की टक्कर ट्रैक्टर से हो गई. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु एक ही परिवार के है.जो कार्तिक पूर्णिमा पर ऑटो पर सवार होकर त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए जा रहे थे. जैसे ही टैंपो वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पार किया, अचानक एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां सबका इलाज चल रहा है. डॉक्टर के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं. उन्हें आवश्यक चिकित्सा प्रदान की जा रही है.

घायलों में बुआ देवी, टेंपो चालक सुभाष कुमार, चिंता देवी. राजनती देवी, सुधा देवी, बबिता देवी, किरन देवी और बिहारी सहनी शामिल हैं.सभी हरसिद्धि के दुदही गांव के एक ही परिवार के सदस्य है.

/ आनंद कुमार

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now