फारबिसगंज/अररिया , 10 नवंबर . अररिया जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में संगठन पर्व को सफल बनाने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण जय की अध्यक्षता में रविवार काे किया गया. कार्यशाला में 15 नवंबर से 30 नवंबर तक बूथ कमेटी का गठन और उससे पहले सभी मंडलों में कार्यशाला 15 नवंबर तक करने का निर्णय लिया गया.
प्रत्येक बूथ में कितने बूथ कमेटी के सदस्य होंगे उनका क्या-क्या दायित्व होगा इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई तथा साथ ही 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दरभंगा आगमन में अररिया से भी अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी हो इसके लिए भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया, क्योंकि प्रधानमंत्री जी उसे दिन अररिया से बहादुरगंज और बहादुरगंज से गलगलिया में नव निर्मित सड़क का उद्घाटन और अररिया रानीगंज से रानीगंज होकर बनने वाली सड़क का शिलान्यास भी करेंगे .इसलिए अररिया से भी अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता भाग ले ऐसा आग्रह किया गया .
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश भाजपा के मंत्री अररिया के चुनाव प्रभारी स्वदेश यादव अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भी कार्यसाला को संबोधित किया सांसद ने कार्यकर्ताओं को 2025 के चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अच्छा संगठन के निर्माण और उसमें अपना संपूर्ण समय देने वाले कार्यकर्ताओं को पहचान कर जोड़ने का आग्रह किया.
बैठक में जिला प्रभारी लखी महतो पूर्व जिला प्रभारी पूर्व जिला प्रभारी सियाराम शाह लोकसभा संयोजक समरनाथ सिंह पूर्व विधायक देवयंती यादव परमानंद ऋषि देव पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक भगत संतोष सुराणा वीणा देवी चेयरमैन शंभू शाह विमल सिंह कृष्ण कुमार सेनानी प्रताप नारायण मंडल कैलाश जिला के पदाधिकारी मंडल के अध्यक्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
—————
/ Prince Kumar
You may also like
हरीश रावत ने तल्लानागपुर क्षेत्र के गांवों में जाकर मांगे कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वोट
पहलवानों ने विभिन्न भार वर्गो में अपनी ताकत आजमाई
सनातन धर्म व संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन हेतु सभी अखाड़े एकजुट : श्री महंत रविंद्र पुरी
फाफामऊ में गंगा पर अस्थाई स्टील ब्रिज दस दिसम्बर तक होगा तैयार
2nd T20I: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को दिया पहले बल्लेबाजी करने का न्योता, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI