यमुनानगर, 10 नवंबर . फाइनेंसरों के कर्ज से परेशान होकर एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे यमुनानगर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया. पुलिस ने परिजन के बयान पर दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी. मृतक की पहचान राकेश कुमार (48) निवासी गांव खारवन थाना सदर जगाधरी के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रविवार को मृतक के बेटे आदित्य ने बताया कि उसके पिता राकेश कुमार बलाचौर रोड पर मीट की दुकान करते हैं. लगभग आठ वर्ष पहले दादी के अधिक बीमार होने पर पिता ने गांव के ही फाइनेंसर टोनी मनोचा से ब्याज पर कुछ रुपये लिए थे. वर्ष 2017 में दादी की मौत हो गई. उस समय भी पिता को रुपये उधार लेने पड़े. उन्होंने गांव के ही फाइनेंसर हरविंद्र से भी रुपये लिए. उसके पिता हर माह हरविंद्र व टोनी को ब्याज के रुपये देकर आते थे. दोनों का ब्याज काफी अधिक हो रहा था. जिसकी वजह से पिता परेशान रहने लगे. आठ नवंबर को हरविंद्र ने उसके पिता को फोन किया और रुपये वापस देने का दबाव बनाया. जिससे परेशान होकर उसके पिता ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. जिसकी रविवार रात को इलाज के दौरान मौत हो गई.
सदर थाना पुलिस जगाधरी के जांच अधिकारी राम कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया है. परिजन के बयान पर दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. परिजन के द्वारा सुसाइड नोट मिलने की बात कही जा रही है. लेकिन पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी पदक सम्मान के लिए 10 फिल्में नामित, हिन्दी फिल्म श्रीकांत और बांग्ला फिल्म आमार बोस भी शामिल
यदि हम बंटेंगे, तो आलमगीर आलम ही राजा बनेगा: हिमंता बिस्वा सरमा
देव दीपावली में 21 हजार दीपों से जगमगायी चित्रकूट की मंदाकिनी गंगा
महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना शासन की प्राथमिकता : डॉ.संतराम
मॉ यमुना मैया सभी का करेंगी कल्याण : शशांक शेखर