Top News
Next Story
NewsPoint

यमुनानगर: फाइनेंसरों के कर्ज से परेशान व्यक्ति ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत

Send Push

यमुनानगर, 10 नवंबर . फाइनेंसरों के कर्ज से परेशान होकर एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे यमुनानगर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया. पुलिस ने परिजन के बयान पर दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी. मृतक की पहचान राकेश कुमार (48) निवासी गांव खारवन थाना सदर जगाधरी के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रविवार को मृतक के बेटे आदित्य ने बताया कि उसके पिता राकेश कुमार बलाचौर रोड पर मीट की दुकान करते हैं. लगभग आठ वर्ष पहले दादी के अधिक बीमार होने पर पिता ने गांव के ही फाइनेंसर टोनी मनोचा से ब्याज पर कुछ रुपये लिए थे. वर्ष 2017 में दादी की मौत हो गई. उस समय भी पिता को रुपये उधार लेने पड़े. उन्होंने गांव के ही फाइनेंसर हरविंद्र से भी रुपये लिए. उसके पिता हर माह हरविंद्र व टोनी को ब्याज के रुपये देकर आते थे. दोनों का ब्याज काफी अधिक हो रहा था. जिसकी वजह से पिता परेशान रहने लगे. आठ नवंबर को हरविंद्र ने उसके पिता को फोन किया और रुपये वापस देने का दबाव बनाया. जिससे परेशान होकर उसके पिता ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. जिसकी रविवार रात को इलाज के दौरान मौत हो गई.

सदर थाना पुलिस जगाधरी के जांच अधिकारी राम कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया है. परिजन के बयान पर दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. परिजन के द्वारा सुसाइड नोट मिलने की बात कही जा रही है. लेकिन पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

/ अवतार सिंह चुग

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now