Top News
Next Story
NewsPoint

भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने राहुल गांधी से पूछे तीखे सवाल

Send Push

रांची, 18 नवंबर . भाजपा के नेता डॉ. गौरव वल्लभ ने कहा कि राहुल गांधी सबसे पहले देश की जनता को ये बताएं कि उनकी जाति और धर्म क्या है? उन्होंने कहा कि देश को जातियों में बांटने वाले राहुल गांधी ने आज झारखंड की धरती पर एक भी ऐसा शब्द नहीं बोला, जिससे झारखंड राज्य विकसित राज्य बने.

वल्लभ ने रांची स्थित भाजपा के मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता के दौरान सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी ने 4 दशकों से बाबा साहब अंबेडकर को भारत रत्न से क्यों नहीं नवाजा? क्यों आखिर कांग्रेस ने 1947 से लेकर 1989 तक बाबा साहब की अनदेखी की, इसका जवाब दे कांग्रेस? उनके छाया चित्र को संसद में लगे भी नहीं दिया गया था, जिसे बाद में गैर कांग्रेसी सरकार ने लगवाया. कांग्रेस ने हमेशा दलित समाज के हर वर्ग का अपमान किया है.

वल्लभ ने कहा कि जब संथाल समाज की आदिवासी बेटी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रही थी तब क्यों उनका विरोध किया गया? ये कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों की अदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. उनके खिलाफ असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया. कांग्रेस की दलितों और आदिवासियों के प्रति जो मानसिकता है वो अब उजागर हो चुकी है.

डॉ. वल्लभ ने कहा, राहुल गांधी अमेरिका में जाकर आरक्षण के विरोध की बात करते हैं. राहुल गांधी ने कभी ये नहीं पूछा कि जिस हेमंत सोरेन ने युवा से प्रतिवर्ष पांच लाख नौकरियों का वादा किया था, बेरोजगारी भत्ता का वादा किया था. महिलाओं के खाते में प्रति माह 2000 भेजने का वादा किया था, इनके वादों के अनुसार 01 लाख 20 हजार रुपये हर महिला के खाते में जाने चाहिए थे लेकिन गए 2000 रुपये, वो 01 लाख 18 हजार रुपये कहां हैं?

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने झारखंड की जनता के प्रति के आभार माना है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में हमें जनता ने मजबूत सरकार बनाने के लिये जनादेश दिया है. दूसरे चरण में भी हम विशाल विजय की ओर हैं. हमें प्रदेश की जनता ने दो तिहाई बहुमत के साथ जनादेश दे रही हैं. निश्चित ही भाजपा की झारखंड सरकार बनने जा रही है.

—————

/ Amit Kumar

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now