मीरजापुर, 09 नवम्बर . हलिया थाना क्षेत्र के थोथा गांव में शुक्रवार की रात घर के बाहर खेल रहे बच्चे की सर्प दंश से मौत हो गई. वहीं बच्चे को स्तनपान कराने पर मां भी अचेत हो गई, जिसका उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया.
थोथा गांव निवासी अजय कुमार का ढाई वर्षीय पुत्र आकाश शुक्रवार की रात घर के बाहर खेल रहा था. उसी दौरान एक विषैले सर्प ने उसे डस लिया. बच्चे को रोता देख उसकी मां उसे स्तनपान कराने लगी तो वह भी अचेत हो गई. सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान रमेश यादव ने निजी वाहन से दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने परीक्षण के दौरान बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं उपचार के बाद बच्चे के मां रंजना ठीक है.
चिकित्सक की सूचना पर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची हलिया थाना पुलिस ने मृत बच्चे के शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई में जुट गई.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
जनकपुरधाम में विवाह पंचमी की तैयारी, बारात में श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के शीर्ष पदाधिकारी होंगे शामिल
WebQoof Quiz: इस हफ्ते कितनी बार फेक न्यूज के शिकार हुए आप ?
नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार : राहुल गांधी
'स्व. मुलायम सिंह को भी कष्ट हो रहा होगा', सपा-कांग्रेस के गठजोड़ पर सीएम योगी का तंज
H-1B Visa धोखाधड़ी मामले में भारतीय मूल के तीन लोग US में दोषी, जानें मामला