यमुनानगर, 5 नवंबर . यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने नगर निगम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ यमुना नहर पर बने सभी घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक सुधारों के निर्देश भी दिए. मंगलवार को जानकारी देते हुए विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने बताया कि छठ पूजा बहुत ही पावन पर्व है. यह त्यौहार जिला यमुनानगर के सभी लोग मिल जुलकर मनाते है.
उन्होंने कहा कि यहां यमुना नहर के घाटों पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं और आमजन को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना हमारी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है और इसके लिए हम प्रतिबद्ध है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि श्रद्धालुओं को यहां पर किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि छठ पूजा पर्व के दौरान यहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के दुरुस्त इंतजाम किए जाने चाहिए.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
Post Office: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, इतने सालों में जमा होंगे 10 लाख
Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल पर बिना रोक-टोक चलेंगे वाहन, NHAI ने शुरू किया ये काम
दैनिक राशिफल : 06 नवम्बर, बुधवार को आपके भाग्य में क्या बदलाव आएगा
IPL 2025: Mega Auction की तारीख का हुआ ऐलान, 1574 प्लेयर्स पर लगेगी बोली
Dungarpur पेट्रोल पंप सेल्समैन से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार