Top News
Next Story
NewsPoint

इतिहास के पन्नों 6 अक्टूबरः 1860 में पारित हुआ भारतीय दंड विधान

Send Push

देश-दुनिया के इतिहास में 06 अक्टूबर की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है. इसी तारीख को 1860 भारतीय दंड विधान यानी इंडियन पीनल कोड पारित हुआ था. उसे एक जनवरी 1862 से लागू किया गया. हत्या से लेकर दुष्कर्म तक और चोरी से लेकर मानहानि तक हर अपराध की सजा क्या होगी, इसमें ही तय किया गया . 1837 में थॉमस मैकाले की अध्यक्षता में पहले लॉ कमीशन ने इंडियन पीनल कोड का ड्राफ्ट बनाना शुरू किया था.

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1499: फ्रांस के राजा लुईस ने मिलान पर कब्जा किया.

1762: ब्रिटिश सैनिकों ने फिलीपींस के मनीला पर कब्जा किया.

1927ः डायलॉग और बैकग्राउंड म्यूजिक से सजी पहली फीचर फिल्म ‘द जैज सिंगर’ रिलीज हुई.

1957: सोवियत संघ ने नोवाया त्रेमल्या में परमाणु परीक्षण किया.

1972: मैक्सिको में ट्रेन पटरी से उतरी. 208 लोगों की मौत.

1973: इजराइल पर मिस्र और सीरिया की फौजों ने दो-तरफा हमला शुरू किया.

1980: गुयाना ने संविधान को अंगीकार किया.

1981: मिस्र के राष्ट्रपति अनवर सादत की इस्लामिक कट्टरपंथियों ने हत्या कर दी.

1983: पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाया गया.

1987: फिजी गणराज्य घोषित .

1995: दो स्विस वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के सौर व्यवस्था के बाहर के ग्रह की पहली बार पहचान की.

2004: नेपाल नरेश ज्ञानेन्द्र वीर विक्रम शाह देव ने सत्ता नहीं संभालने की घोषणा की.

2006: संयुक्त राष्ट्र ने लेबनान में शांति रक्षकों को बल प्रयोग का अधिकार दिया.

2007: परवेज मुशर्रफ चुनाव में एकतरफा जीत के साथ पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने.

2008ः वैश्विक मंदी के मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों के नकद सुरक्षित अनुपात (सीआरआर) में आधा प्रतिशत की कटौती का फैसला किया.

जन्म

1893: मैथमेटिक्स और फिजिक्स में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले भारतीय वैज्ञानिक मेघनाथ साहा.

1930ः हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल.

1944ः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी.

1946ः फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना.

1963ः पंजाब के स्वतंत्रता सेनानी ग्रैंड ओल्ड मैन बाबा खड़क सिंह.

निधन

1661ः सिखों के सातवें गुरु हरराय.

1974ः भारत के पूर्व रक्षामंत्री वीके कृष्ण मेनन.

2007ः संविधान विशेषज्ञ और प्रसिद्ध न्यायविद लक्ष्मी मल्ल सिंघवी.

2007ः महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री बाबासाहेब भोसले.

2012ः पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल बी सत्य नारायण रेड्डी.

2014ः अमेरिकी अभिनेत्री मारियन सेल्डस.

2021ः प्रसिद्ध टेलीविजन कलाकार अरविंद त्रिवेदी.

महत्वपूर्ण दिवस

-सिखों के सातवें गुरु हरराय की पुण्य तिथि.

-वन्यजीव सप्ताह (02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर).

/ मुकुंद

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now