Top News
Next Story
NewsPoint

बहादुरगढ़ में सोमवार को एक्यूआई 450 से हुआ पार

Send Push

झज्जर, 18 नवंबर . दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ क्षेत्र में चार दिन से वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति में है. सोमवार को 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मंद हवाएं चलने की वजह से भी प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा. दोपहर को 2 बजे अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वायु प्रदूषण का स्तर रविवार घनी सुबह से ही रेड जोन में 400 पार रहा और सोमवार दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर एक्यूआई 453 रिकॉर्ड किया गया.

दिनोंदिन बढ़ रहे वायु प्रदूषण की वजह से बहादुरगढ़ क्षेत्र में हवा भी सांस लेने लायक नहीं है. दिनभर धूप निकलने के बावजूद स्मॉग छाया रहा. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते अब मौसम में भी ठंडक घुली है. सोमवार को ठंडी हवाएं चलने से काफी लोग गर्म कपड़े पहने नजर आए. शहर से लेकर गांवों तक पूरे क्षेत्र को स्मॉग ने आगोश में ले लिया. दोपहर के वक्त कई क्षेत्रों में दृश्यता करीब 10 मीटर रही. सुबह के समय यह और भी कम थी.

चिकित्सकों के अनुसार इस हवा में सांस लेने से कई तरह की परेशानी भी बच्चों से लेकर बड़ों तक को हो रही है. अब प्रदूषण बढऩे की वजह से पार्कों में सुबह की सैर करने वाले लोगों की संख्या भी बेहद कम हो गई है. रविवार को एक्यूआई 440 दर्ज किया गया था. प्रदूषण का असर लोगों पर साफ दिखाई दे रहा है. पार्कों में सुबह के समय सैर करने वालों की संख्या घट गई है. लोग थोड़ा सा चलने पर थकावट महसूस कर रहे हैं. कफ की समस्या भी एकाएक बढ़ गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सी.पी.सी.बी.) के एयर बुलेटिन के अनुसार सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर बहादुरगढ़ में एक्यूआई 465 था. दोपहर के समय चली हल्की हवाओं ने ए.क्यू.आई. को कम किया दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर एक्यूआई 453 पर पहुंच गया. बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से हवा में अब भी जहर कम नहीं हुआ है. स्मॉग की परत बहादुरगढ़ क्षेत्र में धूप के बावजूद गहरी रही. चिकित्सकों का कहना है कि इस प्रदूषित मौसम में लोगों को आंखों में जलन, गले में खराश समेत कई दिक्कत होनी शुरू हो गई है. चिकित्सकों ने लोगों से खुली हवा में बिना मास्क के घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. उनका कहना है कि इस जहरीली हवा में स्वस्थ व्यक्ति भी बीमारी की चपेट में आ सकता है.

—————

/ शील भारद्वाज

Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now