– निवेशकों को 1 दिन में लगी 1.47 लाख करोड़ की चपत
नई दिल्ली, 18 नवंबर . घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का दौर आज भी जारी रहा. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार मजबूती के साथ खुलने में सफल रहा, लेकिन कुछ मिनट बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने सारी बढ़त गंवा कर लाल निशान में गोता लगा दिया. आज दोपहर 11 बजे तक लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा. इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना कर स्टॉक मार्केट को संभालने की कोशिश भी की, लेकिन बिकवाली के दबाव की वजह से दोनों सूचकांक लगातार लाल निशान में ही कारोबार करते रहे. पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.31 प्रतिशत और निफ्टी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए.
आज दिनभर के कारोबार के दौरान मेटल, ऑटोमोबाइल और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी होती रही. इसके अलावा बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल और एफएमसीजी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे. दूसरी ओर आईटी, ऑयल एंड गैस, हेल्थ केयर, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और टेक सेक्टर के शेयरों में लगातार बिकवाली होती रही. ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.17 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ. इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया.
आज शेयर बाजार में आई कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये की कमी हो गई. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 429.13 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया. जबकि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी गुरुवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 430.60 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.47 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया.
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,224 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें 1,613 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,484 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 127 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए. एनएसई में आज 2,504 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें से 941 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,563 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर बढ़त के साथ और 17 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान में और 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
बीएसई का सेंसेक्स आज 283.23 अंक की मजबूती के साथ 77,863.54 अंक के स्तर पर खुला. बाजार खुलते ही ये सूचकांक उछल कर 77,886.97 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बिकवाली शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक में गिरावट आ गई. लगातार हो रही बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 900 अंक से अधिक लुढ़क कर 615.25 अंक की कमजोरी के साथ 76,965.06 अंक तक पहुंच गया. इसके बाद खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में सुधार होने लगा. हालांकि बाजार में पूरे दिन बिकवाल हावी बने रहे, जिसके कारण ये सूचकांक ज्यादातर समय लाल निशान में ही कारोबार करता रहा. पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 241.30 अंक की कमजोरी के साथ 77,339.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 72.60 अंक की बढ़त के साथ 23,605.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलने के कुछ मिनट बाद ही बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक लाल निशान में गिर गया. लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 11 बजे के थोड़ी देर पहले निफ्टी ओपनिंग लेवल से 250 अंक से अधिक टूट कर 182.30 अंक की गिरावट के साथ 23,350.40 अंक के स्तर तक लुढ़क गया. हालांकि इसके बाद खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को संभालने की कोशिश भी की. इसके बावजूद इस सूचकांक की चाल में अधिक सुधार नहीं हो सका. दिनभर की खरीद बिक्री के बाद निफ्टी निचले स्तर से 100 अंक से अधिक की रिकवरी करके 78.90 अंक की गिरावट के साथ 23,453.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.78 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 2.80 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.34 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.41 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए. दूसरी ओर, टीसीएस 3.05 प्रतिशत, बीपीसीएल 3.02 प्रतिशत, इंफोसिस 2.85 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 2.70 प्रतिशत और ट्रेंट लिमिटेड 2.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए.
—————
/ योगिता पाठक
You may also like
Job News: इस भर्ती के लिए कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, ये है भर्ती का पूरा विवरण
रांची में राहुल गांधी बोले- 'इंडिया' और BJP-RSS के बीच विचारधारा की लड़ाई, हम आरक्षण बढ़ाना चाहते हैं
शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, लाल निशान में बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी
डिजायर कार से 268.125 लीटर शराब किया गया जब्त
घर में सो रहे व्यक्ति का गला रेत किया घायल